लव राशिफल 19 मई - इश्क जो जरा सा था, वो बढ़ गया रे

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज पूरे परिवार अथवा दोस्तों के साथ वक्त बिताने को मिलेगा। सारा दिन बहुत हंसी-खुशी के साथ व्यतित होगा। पार्टनर और आप खूब मस्ती करने वाले हैं।

वृष- आज वर्कप्लेस पर कोई अफेयर स्ट्राट होने की संभावना है अथवा किसी के आकर्षण में बंध सकते हैं। मानसिक तौर पर तरोताज़ा महसूस करेंगे लेकिन भविष्य के लिए ये खतरे की घण्टी है।

मिथुन- रोमांटिक लाइफ में एक्साइटमेंट लाने के लिए साथी की दिल खोलकर तारिफ करें। फिर देखें कैसे उनके दिल में प्यार का तूफ़ान हिचकोले लेने लगेगा।

कर्क- अपना रिश्ता बचाना चाहते हैं तो खुद पर नियंत्रण रखना होगा। साथी के प्रति वफादार रहें। पार्टनर से जो समस्या है उनसे खुलकर बात करें, अंदर ही अंदन न घुटते रहें।

 सिंह- साथी के साथ प्यार भरा वक्त बीताने का समय नहीं मिल रहा है तो आज छोटे-छोटे लम्हों में उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करें। इससे रिश्ता बूस्ट होगा।

कन्या- आज साथी अपने काम की वजह से आपसे दूर रहेंगे। लव लाइफ में तो दूरियां बढ़ेंगी ही संवादहीनता भी बनी रहेगी। मूड खराब रहेगा। रात कर सब नार्मल हो जाएगा।

तुला- आज घर में दोस्तों अथवा रिश्तेदारों का आना हो सकता है। ऐसे में न चाहते हुए भी साथी के साथ लॉन्ग डिस्टेंस बना कर रखना पड़ेगा।

वृश्चिक- आज काम की अधिकता की वजह से रोमांस के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे लेकिन थोड़े से फुर्सत के क्षणों में फोन पर बातें करेंगे। आप उनकी ज़रूरत हद से ज्यादा महसूस करेंगे।

धनु- आज साथी के साथ छोटी सी बहस बड़ा विकराल रुप ले सकती है। एक-दूसरे को समझने के बजाय अपनी-अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने पर अड़े रहेंगे।

मकर- अपने सुरक्षित भविष्य के लिए साथी के साथ आराम से बैठकर आज खर्चों की प्राथमिकता तय करें। मनी मैटर्स को लेकर एक-दूसरे से कभी भी कुछ न छिपाएं।

कुंभ- आज वर्क प्लेस पर तनाव आदि कारणों से मानसिक अवसाद उत्पन्न हो सकता है। साथी के प्यार भरे शब्दों से तरोताज़ा महसूस करेंगे। लव लाइफ भी अच्छी रहेगी।

मीन- आज घर के बजट और इन्वेस्टमेंट प्लानिंग को लेकर साथी के साथ लंबा विचार-विमर्श करेंगे। जिसके सुखद परिणाम निकलेंगे। बढ़ती महंगाई और अच्छी लाइफ़ स्टाइल दोनों को अच्छे से मेंटेन कर पाएंगे।

PunjabKesari kundli

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News