सोमवार को इन मंत्रों के जाप से होगी अनेक सिद्धियों की प्राप्ति

Sunday, Apr 28, 2019 - 03:53 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा का विधान है। कहते हैं हिंदू धर्म में भगावन शिव एकमात्र ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों पर अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। यही कारण है कि देवों को देव महादेव को भोलेनाथ भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इनसे जुड़े काफी उपाय आदि वर्णित हैं मगर आज कल के भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि इन उपायों को कर सके। इसलिए ज्यादातर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर ही काम सार लेते हैं और उनसे अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। आज हम उन्हीं बिज़ी लोगों के लिए ऐसे मंत्र लेकर आएं हैं जिनका जाप करना बहुत आसान है और इन्हें करने में ज्यादा समय में भी नहीं लगता।  शनि और चंद्र दोषों से मुक्ति के लिए हर सोमवार शिवलिंग पर जलार्पण के साथ- साथ मंत्रों का जाप करें। इससे अद्भुत सिद्धियां प्राप्त होती हैं।

Monday का ये 1 उपाय करेगा 12 परेशानियों का खात्मा ! (VIDEO)

जाप विधि-
सोमवार को शिवलिंग की पूजा के बाद आसन पर बैठकर निम्न 11 मंत्रों का मन ही मन या रुद्राक्ष की माला से जाप करें। मान्यता है कि इनके नियमित व निरंतर जाप से जातक के अंदर विलक्षण सिद्धियां जगती हैं जिससे हर मनोकामना पूरी होती हैं।
मंत्र-
ॐ अघोराय नम:

ॐ पशुपतये नम:

ॐ शर्वाय नम:

ॐ विरूपाक्षाय नम:

ॐ विश्वरूपिणे नम:

ॐ त्र्यम्बकाय नम:

ॐ कपर्दिने नम:

ॐ भैरवाय नम:

ॐ शूलपाणये नम:

ॐ ईशानाय नम:

ॐ महेश्वराय नम:


 

Jyoti

Advertising