भगवान जगन्नाथ जी का पूर्णिमा स्नान करवाया गया

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 09:54 AM (IST)

जगन्नाथ सोसायटी द्वारा 25 जून को निकाली जा रही रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी संदर्भ में आज पूर्णमासी के दिन दूध, दही, घी, शहद,गंगाजल (पंचामृत) के साथ 108 बार भगवान जगन्नाथ जी को स्नान करवाया गया, तदोपरांत वस्त्र, मुकुट आदि से भगवान जगन्नाथ जी को सुसज्जित करवाया गया और विधिवत पूजनानुष्ठान भी किया गया।


इस दौरान प्रधान केदार राय ने बताया कि 10 से 24 जून तक भगवान शयन करेंगे, तदोपरांत 25 जून को रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत 24 जून को पाठ कोट किशन चंद में रखा जाएगा। उक्त अखंड पाठ 24 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगा। 25 जून को सुबह 8 बजे जगन्नाथ जी को स्नान करवाया जाएगा। 9 बजे नववस्त्र पहनाए जाएंगे। रामायण के पाठ को दोपहर 2 बजे विश्राम दिया जाएगा। 2.30 बजे खिचड़ी का प्रसाद लगाया जाएगा। 4.30 बजे सोना झाड़ू सेवा शुरू होगी और 5 बजे सायं रथयात्रा आरम्भ होगी। चेयरमैन मनोहर लाल महाजन ने बताया कि आस्थापूर्वक किए जाने वाले कार्य ही प्रभु को अर्पित होते हैं। अंत हमें ऐसे आयोजनों में तन-मन-धन से आस्थापूर्वक सहयोग देना चाहिए। 


इस दौरान सहसचिव सुमित कालिया, प्रवीण ज्योति, ललिता, आरती, अश्विनी बाबा, वीरेन्द्र बेरी, वासु, टीनू मल्होत्रा, तुलिका राय आदि भी उपस्थित थे। आरती वंदनोपरांत विभिन्न प्रकार के प्रसाद संगत में बांटे गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News