Libra 2025 Prediction: तुला राशि के अगले 3 महीने का भविष्यफल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 01:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Libra 2025 Prediction: साल 2025 के 9 महीने लगभग बीत रहे हैं। नौवां महीना चल रहा है इस समय सितंबर का और आगे अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने हैं। यह महीने तुला राशि के जातकों के लिए कैसे रहेंगे ? इस पर चर्चा करेंगे। 15 दिन सूर्य के गोचर के लिहाज से अच्छे नहीं है। सूर्य अब आपकी राशि के लिए 11वें भाव के स्वामी हैं। तो निश्चित तौर पर इस इस भाव के स्वामी का शुभ गोचर में न होना आपके लिए अच्छा नहीं है। क्योंकि यहां पर जब तुला राशि में अह तुला राशि के जो जातक हैं जब राशि के ऊपर से सूर्य गुजरेंगे अभी 15 अक्टूबर से यह गोचर शुरू हो जाएगा तो राशि के ऊपर से सूर्य का गुजरना अच्छा नहीं होता। अच्छा इसलिए नहीं होता कि क्योंकि सूर्य एक पाप ग्रह है, जब चंद्रमा के ऊपर से सूर्य का गोचर होता है तो आपका टेंपरामेंट डिस्टर्ब करते हैं। आप गुस्से में आप अह जल्दबाजी में कुछ इस तरह के फैसले ले जाते हैं, जिससे आपको नुकसान होता है। हालांकि सूर्य वृद्धि वाले भाव के स्वामी होकर आपके आपकी राशि के ऊपर से गुजरेंगे। यह एक लिहाज से अच्छा है लेकिन क्योंकि सूर्य का नेचर इस तरह का है वह फरी प्लनेट है वो आपको गुस्सा दिलाता है। इस कारण थोड़ा सा वह अच्छा नहीं माना जाता। 

दूसरे भाव में सूर्य का गोचर होगा। इसके बाद 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक वह धन भाव है। आय भाव के स्वामी का यदि लग्न की कुंडली  उस कुंडली में आय भाव का स्वामी धन स्थान में बैठ जाए तो पैसे के लिहाज से बड़ा अच्छा हो जाता है। लेकिन गोचर में सूर्य पाप ग्रह है इसलिए धन भाव में बैठकर धन की हानि कर सकते हैं। तीसरे में आएंगे तो निश्चित तौर पर आपके लिए अच्छा गोचर करेंगे क्योंकि यह पराक्रम का भाव है। आय भाव का स्वामी आपके लिए तीसरे में चलेगा तो पराक्रम के भाव में रहेगा। तो 15 दिन के लिए आप मान के चलिए कि काफी मेहनत और काफी डिटरमिनेशन के साथ आप काम करते हुए नजर आएंगे, यह आपके लिए अच्छा हो जाएगा। गुरु यहां पर कर्क में आएंगे तो दशम भाव में आ जाएंगे। 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक यह आपको एवरेज फल देंगे क्योंकि गुरु का दशवें का गोचर अच्छा नहीं माना जाता। गुरु नौवें भाव में अच्छा फल करते हैं। आपकी कुंडली में इस समय गुरु नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। तो आगे निकलेंगे तो 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक का यह गोचर अच्छा नहीं है।  4 दिसंबर के बाद आपके लिए गोचर फिर अच्छा है लेकिन यहां पर रहकर भी गुरु दृष्टि से आपके लिए कुछ अच्छा फल कर जाएंगे। यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग होगी तो गुरु की सीधी दृष्टि आपके फोर्थ हाउस पे चलेगी। वह आपके लिए बहुत अच्छा है। गुरु की जो पांचवी दृष्टि है आपके धन भाव के ऊपर रहेगी। गुरु धन के कारक होते हैं। इस मामले में आपको अच्छा फल कर सकते हैं और गुरु की जो नौवीं दृष्टि है वह आपके छठे भाव पे रहेगी। तो यहां पर कोई कोर्ट-कचहरी का केस है, कोई बीमारी वाला मामला है तो वहां पर चीजें थोड़ी सी इज हो सकती हैं। 

गुरु किन भावों के फल खराब कर सकते हैं ? 
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र की राशि है तो उसके लिए गुरु मित्र ग्रह नहीं है क्योंकि गुरु और शुक्र आपस में मित्र नहीं है। तो यहां पर तीसरे भाव के फल खराब हो सकते हैं। थोड़ा सा कंधे को लेकर कोई न कोई इशू हो सकता है। किसी को पैसा उधार मत दीजिएगा। पैसा आपका फंस सकता है। मंगल वह 7 दिसंबर से अच्छे रहेंगे आपके लिए। धनु राशि में जाएंगे,तीसरे भाव में गोचर करेंगे। मंगल पराक्रम के पराक्रम के कारक ग्रह है। आपकी कुंडली में मंगल की  दूसरी राशि है वृश्चिक राशि वो आपके दूसरे भाव में आती है। तो धन भाव के स्वामी का तीसरे भाव में जाना धन के लिहाज से अच्छा हो जाएगा। 7 दिसंबर से लेकर पूरा मीन 31 दिसंबर तक का आपका समय मान लीजिए। इसके बाद भी वैसे अच्छा है लेकिन 31 दिसंबर तक यह अच्छा हो जाएगा।  तो कुल मिला के सूर्य का गोचर अच्छा रहेगा। 15 दिसंबर से मंगल का गोचर रहेगा 7 दिसंबर से अच्छा शुक्र वो सिंह से मीन तक 15 सितंबर से 1 मार्च तक अच्छे रहेंगे। 

15 सितंबर से लेकर 1 मार्च तक शुक्र का गोचर अच्छा है। अब शुक्र यहां पर राशि के स्वामी हैं। राशि के स्वामी का 11वें भाव में गोचर अच्छा क्योंकि 11वां वृद्धि का भाव है, आय का भाव है, एलिवेशन का भाव है, तरक्की का भाव है। शुक्र इकलौते ग्रह हैं जिसको 12वें जाने का दोष नहीं लगता। हालांकि 12वें जाकर भी वह नीच हो जाएंगे पर काल पुरुष की कुंडली में वह उच्च के हो जाते हैं। इसलिए उसको 12वें का दोष नहीं लगता। तो निश्चित तौर पर यहां पर शुक्र का गोचर अच्छा है। राशि के ऊपर से आएंगे शुक्र वह गोचर अच्छा हो जाएगा। धन भाव में जाएंगे वह अच्छा हो जाएगा तो निश्चित तौर पर आपके लिए यह पूरा साल एक राशि के स्वामी हैं जो आपके लिए पूरे तीन महीने अच्छे रहेंगे। बुध की यदि हम बात करते हैं तो 24 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक वृश्चिक राशि में रहेंगे। यह गोचर आपके लिए अच्छा है क्योंकि यहां पर धन स्थान में रहेंगे। शुक्र बुध, तुला राशि के जातकों के लिए भाग्य स्थान के स्वामी हो जाते हैं क्योंकि यहां पर मिथुन राशि आपके नाइंथ हाउस में आ जाती है। तो भाग्य स्थान के स्वामी का 24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक वृश्चिक राशि में दूसरे भाव में जाना अच्छा है। 6 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक वृश्चिक राशि में जाना अच्छा है। कुल मिलाकर बुध का गोचर आपके लिए अच्छा लग रहा है। 24 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर 10 दिन ये वाले हैं। 

मंगल का गोचर आपके लिए कुछ अच्छा है। दिसंबर के महीने में 7 दिसंबर से है शायद और सूर्य आपके लिए 15 दिसंबर से अच्छे हैं। बाकी दिनों पर आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा लेकिन आपकी आपकी कुंडली में मोटे तौर पर राशि का स्वामी यह हर भाव को एक्टिव रखेगा। आपके आपकी राशि को एक्टिव रखेगा, दूसरे भाव को एक्टिव रखेगा। सूर्य आपके तीसरे,  मंगल आपके तीसरे भाव को एक्टिव रखेंगे।  

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News