Learn from Elders: बड़े-बुजुर्गों से सीखें, कुछ काम की बातें

Monday, Sep 04, 2023 - 08:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Learn from Elders: यदि अपने जीवन को संवारना चाहते हो तो बुजुर्गों के पास बैठा करो। इनकी सेवा करो। इनके पास बैठो इनकी संगत करो-तुम्हारा क्रोध मिट जाएगा बुद्धि संवर जाएगी।

जो काम करें बुजुर्गों की सलाह ले कर करो। नुक्सान से बच जाओगे। लाभ ही लाभ होगा।

तुम्हारे बजुर्ग तो ज्ञान का भंडार हैं- इनके पास उम्र भर का तजुर्बा होता है।

बुजुर्ग तो सोने की खान होते हैं- इन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे होते हैं।

बुजुर्गों के बताए रास्ते पर चलोगे तो कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये आपको मुसीबत रूपी धूप से बचाते हैं।

बुजुर्ग मुफ्त में बिना कोई पैसा लिए घर की चौकीदारी करते हैं वह भी ईमानदारी से।

बुजुर्गों से जो मुफ्त में आपको मिलता है वह बाजार में पैसे खर्च करके भी नहीं मिल सकता।

बुजुर्ग आपके वकील भी हैं। मुफ्त में सलाह देते हैं, उलझे मसलों को सुलझा देते हैं। यदि किसी के साथ रंजिश चल रही हो तो उसके साथ सुलह करवा देते हैं।

बुजुर्ग घर के डाक्टर भी हैं। डाक्टर तो पैसे लेकर देखता है यह मुफ्त में इलाज कर देते हैं।

बुजुर्ग तुम्हारा बैंक भी हैं। तुम्हें जब कभी पैसों की जरूरत पड़े उसे भी पूरी करते हैं।

Niyati Bhandari

Advertising