Dhanteras: महालक्ष्मी को Invite करने से पहले करें कुबेर के स्वागत की तैयारी

Friday, Nov 10, 2023 - 08:26 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dhanteras 2023: धनतेरस पर धन के देवता कुबेर और मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने का विधान है। उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान माना जाता है। इस स्थान को जितना हो सके खाली रखें और प्रतिदिन सुबह पानी से धोकर साफ करें। फिर तांबे के बर्तन में गंगा जल लेकर उत्तर दिशा और तिजोरी में छिड़काव करें, इस उपाय से कुबेर के स्वागत की तैयारी होती है।


Do this things to please mata laxmi and kuber: आम के पत्ताें अथवा बिल्व पत्र का बंधन बना कर मुख्य द्वार पर लगाएं।


मां लक्ष्मी और कुबेर जी का चित्र अथवा श्री रूप उत्तर दिशा की ओर स्थापित करें। इससे उत्तर दिशा सक्रिय होगी एवं धन आगमन में आने वाली समस्त बाधाओं का नाश होगा।


घर के बाहर तथा घर के भीतर चार काेनाें वाला दीया अवश्य जगाएं। राेशनी की ये चार लाै माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर देवता एवं इन्द्र देवता का प्रतीक मानी गई है।  


रंग-बिरंगी रंगाेली से घर को सजाने के लिए पहले ही रंग बना कर रख लें और उन्हें अच्छी धूप दिखाएं।


घर के मुुख्य प्रवेश द्वार पर लाल रंग के सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह आगे व पीछे दाेनाें तरफ बनाएं। सुख एवं समृद्धि का प्रवेश हाे एवं दुख और दरिद्रता घर से बाहर प्रस्थान करें।

 

Niyati Bhandari

Advertising