Lakshmi Jayanti 2024: धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन रखा जाएगा लक्ष्मी जयंती का पर्व

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 06:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lakshmi Jayanti 2024: पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन लक्ष्मी जयंती का पर्व मनाया जाता है। कहते हैं जिस दिन समुन्द्र मंथन हुआ था उस समय फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि थी इस वजह से इसे मां लक्ष्मी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। धन की देवी होने की वजह से जो व्यक्ति इनकी पूजा करता है उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। लक्ष्मी जयंती का यह पावन पर्व ज्यादातर दक्षिण भारतीय राज्यों में मनाया जाता है। इस दिन इन जगहों पर खूब धूम देखने को मिलती है। तो चलिए जानते हैं कब रखा जाएगा ये व्रत।

PunjabKesari Lakshmi Jayanti

Lakshmi Jayanti 2024 Puja Muhurat लक्ष्मी जयंती पूजा मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक फाल्गुन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च सुबह 09.54 मिनट पर होगी और दोपहर 12.29 25 मार्च पर इसका समापन हो जाएगा।

लक्ष्मी पूजा का समय - सुबह 6.19 से  सुबह 07.51 तक
शुभ (उत्तम) - सुबह 09.23 से सुबह 10.55 तक

PunjabKesari Lakshmi Jayanti

Do these things on Lakshmi Jayanti लक्ष्मी जयंती पर करें ये काम
धन-सम्पदा प्राप्त करने और गरीबी को दूर करने के लिए लक्ष्मी माता की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन माता को खुश करने के लिए कई लोग हवं-यज्ञ भी करते हैं।

इसके अलावा ज्यादा जल्दी शुभ फल प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी के 1000 नाम तथा श्री सूक्त का पाठ किया जाता है।

 इस दिन श्री विष्णु पत्नी देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शहद में डूबे हुये कमल पुष्पों की आहुति प्रदान की जाती है।

Chant this mantra during puja पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करें

ईश्वरीकमला लक्ष्मीश्चलाभूतिर्हरिप्रिया।

पद्मा पद्मालया सम्पद् रमा श्री: पद्मधारिणी।।

द्वादशैतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्य य: पठेत्।

स्थिरा लक्ष्मीर्भवेत्तस्य पुत्रदारादिभिस्सह।।

PunjabKesari Lakshmi Jayanti


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News