लाहौर अजायबघर में नई सिख गैलरी की स्थापना

Tuesday, Jun 07, 2022 - 09:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (स.ह.): लाहौर के अजायबघर में सिख धर्म तथा सिख शासकों के शासनकाल संबंधी दुर्लभ कलाकृतियां, पेंटिंग, हस्त लिखित पंजाबी की किताबें तथा फर्नीचर आदि को संभालने के लिए एक नई सिख गैलरी की स्थापना की गई।

इसके अलावा अजायबघर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब, शाही दरबार के दस्तावेज, शाही हुक्म, पहरावे, सोने के हत्थे वाली तलवारें, भाले सहित अन्य हथियार, महाराजा रणजीत सिंह का व्यक्तिगत सामान जिसमें उनके जप करने के मनके हैं, को भी शामिल किया गया है।

गैलरी में कुछ वस्तुओं को पहली बार प्रदर्शित किया जा रहा है जिनमें हाथी दांत का फर्नीचर, महाराजा दिलीप सिंह की फोटो व शानदार कुर्सी तथा श्री हरिमंदिर साहिब का दुर्लभ मॉडल शामिल है।

Niyati Bhandari

Advertising