इस तरह से करें निर्जला एकादशी पर बाल गोपाल की पूजा

Wednesday, Jun 12, 2019 - 05:49 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गुरुवार, 13 जून ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी व्रत किया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में दो एकादशियां आती हैं, एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। शास्त्रों के अनुसार एकादशी पर भगवान विष्णु और उनके अवतारों की विशेष पूजा की जाती है। आज हम आपको श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप यानि लड्डू गोपाल की पूजा की विधि के बारे में बताएंगे। तो अगर आपने भी घर के मंदिर में बाल गोपाल को रखा है तो एकादशी पर इनकी पूजा जरूर करें। आइए बताते हैं इनकी पूजा के कुछ नियमों के बारे में।

लड्डू गोपाल को घर में कैसे रखें ? (VIDEO)

सबसे पहले एक खास बात का ध्यान जरूर रखें कि गोपाल जी का भोग बिना तुलसी पत्ते के न हो। शास्त्रों के अनुसार तुलसी के बिना भगवान भोग को स्वीकार नहीं करते हैं। 

बाल गोपाल की पूजा से पहले आचमन करना चाहिए। इसके लिए पहले खुद के हाथ साफ पानी से धोएं, इसके बाद श्रीकृष्ण के हाथों के लिए जल अर्पित करें। पूजा में फूलों वाले सुगंधित पानी का उपयोग कर सकते हैं।

भगवान को आसन पर बैठाने से पहले किसी चमकीले रंग के कपड़े का प्रयोग करें। यानि की डार्क क्लर ही इस्लेमाल करें। 

इस गिनती में रखें पूजाघर में भगवान की मूर्ति (VIDEO)

इस दिन पंचामृत यानि दूध, दही, घी, शहद और चीनी को एक साथ मिलाकर पंचामृत बनाएं और तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगाएं।

बाल गोपाल की पूजा और भोग में गाय के दूध से बने घी का उपयोग करना चाहिए और भओग में कभी भी प्याज और लहसुन को उपयोग न करें। 

Lata

Advertising