Labh Panchami: दीवाली पर किसी कारण नहीं कर पाए लक्ष्मी को प्रसन्न तो ये मौका न छोड़ें

Saturday, Nov 18, 2023 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Labh Panchami 2023 date, time, and significance: 18 नवंबर लाभ पंचमी का शुभ दिन है। इसे लाभ पंचम और सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं। लाभ पंचमी को भारतवर्ष में दीपावली के अंतिम पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। कहते हैं किसी कारणवश अगर कोई इंसान दिवाली के दिन पूजा न कर पाया हो तो ये दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। बता दें, ये पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इसे सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से सभी प्रकार की कामनाओं की पूर्ति होती है। इस दिन भगवान शिव का पूजन करना भी विशेष फलदायी होता है। लाभ पंचमी के दिन पूरे मन से भगवान शिव की पूजा करने से परिवार में सुख-शांति आती है और जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही लाभ पंचमी के दिन को अपने व्यापार में तरक्की के लिए बेहद शुभ दिन मानते हैं।

Labh Panchami Shubh muhurat: इस साल यानी वर्ष 2023 में कार्तिक माह की पंचमी तिथि 17 नवम्बर शनिवार को सुबह 11:03 से आरंभ होगाी और 18 नवम्बर 9:18 पर समाप्त होगी। 

लाभ पंचमी पूजा मुहूर्त- सुबह 6:46 से लेकर 10:19 तक रहेगा।

Labh Panchami 2023 puja vidhi लाभ पंचमी की पूजा विधि
लाभ पंचमी व्रत की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठ जाएं और प्रात:काल स्नान करें। उसके बाद सूर्यदेव को जल दें। भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमाओं के सामने बैठ जाएं। भगवान गणपति जी को चंदन, सिंदूर, अक्षत, धूप, दीप और दूर्वा आदि अर्पित करें। इसके बाद मां पार्वती और मां लक्ष्मी को फूल आदि अर्पित करें। माता लक्ष्मी को लाल वस्त्र, इत्र, हल्दी आदि भी अर्पित करें। इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जप करें। साथ ही सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को पूरा दिन निराहार रहना है। फिर अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत खोलें। आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करें और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन विवाहित महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

आज का राशिफल 18 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 18 नवंबर - हमें तुम से प्यार कितना ये हम नहीं जानते

Tarot Card Rashifal (18th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Dev Deepavali: देव दीपावली पर भर लें अपने धन के भंडार  

Labh Panchami: ये है पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

Learn About The Benefits Of The Tulsi Plant: इस पौधे की पूजा करते ही आपके घर दौड़ी आएंगी मां लक्ष्मी

Bhanu Saptami: धन, वंश और सुख की प्राप्ति के लिए इस दिन मनाया जाएगा भानु सप्तमी का पर्व, जानें सही date

Labh Panchami 2023 significance: शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी के साथ-साथ इस दिन भगवान श्री गणेश का पूजन करने से व्यापार में मनोवांछित लाभ मिलता है। तथा शिव-पार्वती का पूजन करने से सौभाग्य की प्राप्ति के साथ-साथ जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। घर-परिवार में सुख -शांति के साथ-साथ सौभाग्य का वास होता है। लाभ पंचमी पर दीपावली पर पूजा के बाद बही खातों को लिखने की शुरुआत शुभ व लाभ की कामना के साथ भगवान गणेश का स्मरण करके की जाती है।

Niyati Bhandari

Advertising