KundliTv - आज मां धूमावती करेंगी आपकी सभी बीमारियों का इलाज

Thursday, Jul 19, 2018 - 11:12 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

आज गुरुवार 19 जुलाई को आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्र की सप्तमी तिथि पर सातवीं महाविद्या धूमावती का पूजन किया जाएगा। शास्त्र रुद्रामल तंत्र के अनुसार सभी दस महाविद्या शिव की शक्तियां है। पौराणिक मतानुसार जब माता सती ने पिता के यज्ञ में स्वेच्छा से स्वयं को जला कर भस्म कर दिया तो उनके जलते हुए शरीर से जो धुआं निकला, उसी धुएं से धूमावती का जन्म हुआ था यानी धूमावती धुएं के रूप में सती का भौतिक स्वरूप हैं। धूमावती रोग, शोक व दुख की नियंत्रक महाविद्या मानी जाती हैं। पद्मपुराण के अनुसार दुर्भाग्य की देवी ज्येष्ठा लक्ष्मी की बड़ी बहन हैं परंतु यह देवी लक्ष्मी के बिल्कुल विपरीत हैं। शास्त्रों ने इनका निवास पीपल के पेड़ को बताया है। शास्त्रों ने धूमवती को दरिद्रता, अलक्ष्मी और जेष्ठा भी कहा है। ये अशुभता, पाप, आलस, गरीबी, दुख, कुरूपता पर आधिपत्य रखती हैं। 


कौए पर सवार जेष्ठा के पूजन से ये घर से दूर रहती हैं व जीवन से दुख, दुर्भाग्य, दरिद्रता को दूर करती हैं। नारद पंचरात्र के अनुसार, देवी धूमावती ने ही उग्र चण्डिका, उग्र तारा जैसे उग्र तथा भयंकर प्रवृति वाली देवियों को अपने शरीर से प्रकट किया है। देवी की ध्वनि, हजारों गीदड़ों के एक साथ चिल्लाने जैसी है, जो भय पैदा करती है। देवी ने क्रोध वश अपने पति महादेव का भक्षण कर लिया था। देवी का सम्बन्ध भूख से भी है, देवी सर्वदा अतृप्त एवं भूखी हैं। परिणामस्वरूप देवी दुष्ट दैत्यों के मांस का भक्षण करती हैं परन्तु इनकी क्षुधा का निवारण नहीं हो पाता। देवी धूमावती भगवान शंकर की विधवा के रूप में विद्यमान हैं। अपने पति भगवान शिव को निगल जाने के कारण देवी विधवा हैं। देवी का भौतिक स्वरूप क्रोध से उत्पन्न दुष्परिणाम तथा पश्चाताप को भी इंगित करता है। देवी धूमवाती के विशेष पूजन, उपाय व मंत्र जाप से विपत्तियों का नाश होता है, स्थिर रोगों का निवारण होता है तथा वाद-विवाद में विजय मिलती है।


स्पेशल पूजन विधि: घर की पश्चिम दिशा में स्लेटी रंग का वस्त्र बिछाकर देवी धूमावती का चित्र या यंत्र की स्थापना कर विधिवत पूजन करें। स्टील के दीपक में सरसों के तेल का दीपक करें, लोहबान से धूप करें, राख या भभूति से तिलक करें, दो रंग के फूल चढ़ाएं व उड़द की खिचड़ी का भोग लगाएं तथा केले का फलाहार चढ़ाएं। किसी माला से 108 बार इस विशेष मंत्र का पूजन करने के बाद भोग प्रसाद स्वरूप वितरित कर चतकबरी गाय को खिला दें। 


स्पेशल मंत्र: ॐ धूं धूं धूमावती देव्यै स्वाहा:॥
स्पेशल मुहूर्त: सुबह 11:05 से दिन 12:05 तक।


शुभ मुहूर्त: अगर आज आप किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं या किसी खास से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो.बिंदास कहें अपने दिल का हाल और इसके लिये सबसे बेस्ट टाइम है-10:45-12:27


अगर आज आप कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो वाहन खरीदने के लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 12:27-14:09


आज आप कोई नया कन्सट्रक्शन करवा रहे हैं या कोई नींव रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है- 09:03-10:45


अगर आज आप बेबी की डिलीवरी के लिए सीजेरियन कराने की सोच रहे हैं तो इसके लिये अच्छा समय रहेगा- 12:27-14:09


अगर आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहें है तो बयाना लेने और देने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा- 10:45-12:27


अगर आज आप शेयर बाजार या कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए लकी टाइम रहेगा- 12:27-14:09


अगर आज कोर्ट-कचहरी में किसी मामले में दरख्वास्त देने की सोच रहे हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त रहेगा- 10:45-12:27


अगर आज आप सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 19:15-20:33


आज अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें है तो इसके लिए अच्छा टाइम रहेगा- 12:27-14:09


अगर आज आप फाइनेंशियल लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 19:15-20:33


उपाय चमत्कार: 
गुड हैल्थ के लिए: देवी धूमावती  पर चढ़ी भभूत से मस्तक पर तिलक करें। 

गुडलक के लिए: शिवलिंग पर फलों के रस से अभिषेक करें। 

विवाद टालने के लिए: देवी धूमावती पर नींबू चढ़कर चौराहे पर फेंक दें।  

नुकसान से बचने के लिए: देवी धूमावती पर चढ़े मक्का के दाने पक्षियों को डालें।

प्रॉफेश्नल सक्सेस के लिए: किसी पेड़ के नीचे गुगल से धूप करें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: पीपल का पत्ता टेक्स्ट बुक के बीच में रखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: कागज़ पर नीले पेन से "धूम्र" लिखकर जेब में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: घर के मध्य में 7 अगरबत्ती जलाएं।  

लव लाइफ मे सक्सेस के लिए: नाभी पर केसर लगाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवालय में 1 केला और एक अमरूद चढ़ाएं।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Kundli Tv- इन राशियों के लोग दूसरों पर लुटाते हैं पैसा (देखें VIDEO)

Niyati Bhandari

Advertising