Kumbh Haridwar 2021: केवल 30 दिनों तक चलेगा इस बार कुंभ, Special ट्रेनों पर रोक

Thursday, Feb 18, 2021 - 02:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
खबरों के अनुसार 12 वर्ष के अंतराल बाद मनाए जाने वाला कुंभ मेला इस बार हरिद्वार में आयोजित होगा। कोरोना बीमारी के मद्देनज़र इस बार कुंभ मेले की अवधि को घटाकर सिर्फ 1 माह तक की कर दी है। जिसके अनुसार ऐसे में अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ही कुंभ का आयोजन होगा। इस बारे में उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जानकारी दी गई कि कुंभ की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई गाइडलाइन्स में ही कुंभ के दिनों की अवधि को कम करने की बात कही गई थी। जिसके बाद इसके दिनों को कम करके केवल 30 दिन करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यि सचिव द्वाराऔर क्या क्या बताया गया, आइए जानते हैं-
इसके अलावा मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष कुंभ के दौरान किसी भी तरह की कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव द्वारा रेलवे मंत्रालय को पत्र भेजा गया, जिस पर सहमति मिलने के बाद ये फैसला लिया गया। इसकेस अलावा कोई बस भी कुंभ में नहीं लगाई जाएगी। अगर कोई बस लगाना चाहे तो इसके लिए सबसे पहले सरकार से अनुमति लेनी आवश्यक होगी। बता दें कुंभ क्षेत्र से यात्रियों को बाहर ले जाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्या होगी। इसके अतिरिक्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुंभ के मद्देनज़पर केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की गई थी। जिसके बाद 1 लाख 46 हज़ार प्राप्त हो गई। कुंभ मेले की तैयारियों के लिए काम कर रहे हैं कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारियों आदि को कुंभ मेले से पहल ही वैक्सीन लगा दी जाएगी।

Jyoti

Advertising