Kundli Tv- ऋषि पंचमी पर करें ये टोटका नहीं करवाना पड़ेगा Abortion

Friday, Sep 14, 2018 - 10:45 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)

शुक्रवार दिनांक 14.09.18 भाद्रपद शुक्ल पंचमी पर ऋषि पंचमी पर्व मनाया जाएगा। शास्त्र ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार इस दिन सप्त ऋषियों संग देवी अरुंधती के पूजन व स्थापना का विधान है। सप्त ऋषियों व अरुंधती के पूजन से धन-धान्य, समृद्धि, संतान प्राप्ति व सुख-शांति की प्राप्ति होती है। ऋषि पंचमी का पर्व रक्षा सूत्र के रूप में भी मनाया जाता है। विष्णु पुराण के अनुसार इस मन्वंतर के सप्तऋषि हैं कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि व वशिष्ठ। ब्रह्मा ने ऋषि पंचमी को पाप मुक्ति का मार्ग कहा है, जिससे महिलाएं दोष मुक्त होती हैं। महाभारत में अश्वत्थामा ने उत्तरा के गर्भ पर प्रहार किया था। उत्तरा ने इस व्रत को किया जिससे उनका गर्भ पुनः जीवित हुआ व परीक्षित हस्तिनापुर के राजा बने। ऋषि पंचमी कुंवारी कन्याओं के लिए अत्यंत फलकारी है। इसमें हल से बोया अनाज नहीं खाते। ऋषि पंचमी का व्रत, पूजन व उपाय करने से एबॉर्शन दोष से मुक्ति मिलती है, संतान प्राप्ति होती है, सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है व जीवन के कष्ट दूर होते हैं।


स्पेशल पूजन विधि: पूजा घर में उत्तरमुखी होकर गुलाबी कपड़ा बिछाएं, किसी लोटे में जल दूध, इत्र, अबीर, सिक्के व सुपारी डालें। उस पर हरे पत्ते व नारियल रखकर कलश की स्थापना करें। कलश के पास में ही भोजपत्र पर सिंदूर से सप्त ऋषियों व अरुंधती का नाम लिखें। इसके बाद ऋषि कलश का विधिवत पंचोपचार पूजन करें। गौघृत का दीप करें, चंदन धूप करें, गुलाबी फूल चढ़ाएं, गुलाल चढ़ाएं, इत्र चढ़ाएं, खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। 


स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ सप्त ऋषिभ्यो नमः॥ 
स्पेशल पूजन मुहूर्त: सुबह 09:30 से  सुबह 10:30  तक। 


स्पेशल टोटके: 
सुख-सुविधाओं में वृद्धि के लिए:
संध्या के समय पूजा घर में सुगंधित घी के 7 दीपक जलाएं।


संतान प्राप्ति के लिए: सफ़ेद कपड़े में बंधे 7 गोल फल नाभि क्षेत्र से वारकर किसी मंदिर में चढ़ाएं।


एबॉर्शन दोष से मुक्ति के लिए: कोहड़े पर सिंदूर से सप्त ऋषियों का नाम लिखकर शिवालय में चढ़ाएं।


उपाय चमत्कार 
गुड हेल्थ के लिए:
ऋषि कलश पर चढ़े चंदन से मस्तक पर तिलक करें।  


गुडलक के लिए: ऋषि कलश पर चिलगोजे चढ़ाकर जेब में रखें।


विवाद टालने के लिए: ऋषि कलश पर चढ़े मीठे चावल गरीब बच्चों में बांटे।


नुकसान से बचने के लिए: ऋषि कलश पर 7 गुलाबी फूल चढ़ाएं।


प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: ऋषि कलश पर चढ़े 7 फल किसी भिखारी को दान करें।


एजुकेशन में सक्सेस के लिए: टेक्स्ट बुक पर गुलाबी स्केच पेन से सप्त ऋषि का नाम लिखें।


बिज़नेस में सफलता के लिए: चंदन लगी सुपारी ऋषि कलश पर चढ़ाकर वर्कप्लेस में रखें।


पारिवारिक खुशहाली के लिए: ऋषि कलश पर 7 अगरबत्ती जलाकर धूप करें।  


लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भोजपत्र पर चंदन से लवर का नाम लिखकर ऋषि कलश पर चढ़ाएं। 


मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति ऋषि कलश पर पसई धान के चावल चढ़ाकर किसी गरीब सुहागन को दान करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

अगर बढ़ानी है Sex Power तो करें ये उपाय ! (देखें Video)

Niyati Bhandari

Advertising