Khalsa Foundation Day: खालसा स्थापना दिवस पर 1942 तीर्थयात्री जाएंगे पाकिस्तान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (एजैंसी) : खालसा स्थापना दिवस (वैसाखी) के अवसर पर पाकिस्तान स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा 1,942 तीर्थयात्रियों का जत्था 10 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। 

एस.जी.पी.सी के सचिव प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि शिरोमणि कमेटी की ओर से 1942 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे गए थे, जिन्हें दूतावास की ओर से वीजा जारी कर दिए गए हैं।

 उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी वैसाखी के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान भेजा जाना है। यह जत्था 10 अप्रैल को एस.जी.पी.सी कार्यालय से रवाना होगा। जत्था पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल में खालसा स्थापना दिवस बैसाखी के मुख्य समारोह में भाग लेने के बाद विभिन्न गुरुद्वारों का दौरा करेगा और 19 अप्रैल को स्वदेश लौटेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News