लगभग 188 दिनों बाद खुले खजराना मंदिर के द्वार, इन नियमों के साथ करने होंगे दर्शन

Thursday, Oct 01, 2020 - 06:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते हैंं कोरोना महामारी के चलते ने केवल देश के बड़े-बड़े संस्था, स्कूल, कॉलेज आदि बंद किए गए बल्कि कोरोना के चलते देश के कई मंदिर व धार्मिक स्थल भी बंद कर दिए गए थे, जिसके पीछे का कारण केवल एक ही था, लोगों को इस महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। पिछले कई महीनों से लोग इस बीमारी के साथ जंग लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। जहां कई महीनों से लोग अपने घरों में बैठकर इससे लड़ रहे थे तो वहीं अब लोग घरों से बाहर निकल आएं और अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पहले की तरह जिंदगी को चलाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। मगर लॉकडाउन के खत्म होने से पूरे देश को काफी राहत मिली है। 

तो वहीं हाल ही में आई खबरों के अनुसार अब देश में लगभग बड़े-छोटे मंदिर खोल दिए गए हैं। जिसमें अब इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों के साथ-साथ मालवा के सुप्रसिद्ध खजराना मंदिर का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, बताया जा रहा है कोरोना महामारी के चलते 188 दिनों से बंद धार्मिक स्थलों पर आज यानि 1 अक्टूबर से एक बार फिर श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। 


इंदौर सहित मालवा के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पर भी आज से पट खोले गए हैं। जिसके बाद यहां श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। मंदिर प्रबंधन द्वारा यहां पर विशेष व्यवस्था की गई है,  जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सभी श्रद्धालुओं द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं श्रद्धालुओं का प्रवेश गर्भ ग्रह में वर्जित रहेगा। मंदिर खुलने के बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी खजराना गणेश मंदिर पहुंचें और भगवान गणेश से जल्द कोरोना महामारी खत्म होने की प्रार्थना की।

माही मंदिर के पुजारी नानू महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा। यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही हर श्रद्धालु को सेनीटाइज किया जाएगा मैं ही किसी भी श्रद्धालु को अंदर गर्भ ग्रह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यह चलित दर्शन की व्यवस्था होगी ।
 

Jyoti

Advertising