Ketu Gochar 2024: आज केतु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों को जीवन की समस्त बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 04:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ketu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 यानि आज  केतु नक्षत्र परिवर्तन करके हस्त से उत्तर फागुनी नक्षत्र में आ गए हैं। केतु और राहु बैकवर्ड मूवमेंट रखते हैं तो यह नक्षत्र के क्रम में भी उल्टे चलते हैं और उल्टे चलते-चलते ये सूर्य के नक्षत्र से गोचर करेंगे। केतु अपने आप में एक रहस्यमय प्लेनेट नोड है और यह जो केतु है यह सूर्य और चंद्रमा दोनों के दुश्मन हैं। यहां पर केतु जब उत्तर फागुनी नक्षत्र यानी सूर्य के नक्षत्र से गुजरेंगे और 10 नवंबर से 20 जुलाई तक रहेंगे। इसकी मूवमेंट कन्या राशि में ही रहने वाली है। केतु के एक्सट्रीम बिहेवियर्स हैं एक तरफ ये रोग के बंधन में जकड़ते हैं। दूसरी तरफ ये इंसान को मुक्त भी करते हैं। केतु के उपायों में ऑड नंबर की चीजें ज्यादा यूज की जाती हैं। केतु जब उत्तर-फागुनी नक्षत्र से जाएगा दो अपोजिट एनर्जीस मिलेंगी और ये बड़े विलक्षण रिजल्ट्स आपके जीवन में देने वाली हैं। इस परिवर्तन की वजह से बहुत से राशियों को अपने जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे।

मेष राशि: मेष राशिवालों के छठे भाव से गोचर करेंगे। मेष राशि वाले लोग सरकारी नौकरी में हैं तो उनके कुछ न कुछ ऐसे झगड़े हो सकते हैं उनकी  नौकरी में दिक्कतें आ सकती हैं। इनको 10 नवंबर से लेकर 20 जुलाई तक बहुत ज्यादा सतर्क रहना है। इस समय में इनको हार्ड वर्क ज्यादा करना पड़ेगा। लगातार बिना रिजल्ट्स की इच्छा किए काम करना पड़ेगा और तभी इनके जीवन में अच्छे नतीजे आ सकते हैं। इस समय में पिछले चलते हुए जो भी दिक्कतें थी वह शांत हो जाएंगी। यहां पर कुछ नई दिक्कतें जरूर आ सकती हैं लेकिन पुरानी दिक्कतों से मुक्ति मिलती हुई भी दिख रही है। किसी ना किसी जरूरतमंद को दान करते रहिए। रात के समय  ब्लैक एंड वाइट कंबल का दान करें। केतु नक्षत्र का गोचर है आपके लिए बहुत ही कम पीड़ादायक रहेगा।

PunjabKesari Ketu Gochar 2024

वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए केतु का गोचर इनके पांचवें भाव से निकल रहा है और यहां पे उत्तर फागुनी नक्षत्र से केतु निकलेंगे 10 नवंबर से 20 जुलाई तक। ये आपके लिए कहीं न कहीं थोड़ी सी नाम में हानि दे सकते हैं। इस समय में छोटी-छोटी बातों पर आपको एसिडिटी, हाइपर एसिडिटी या डाइजेशन की  दिक्कत परेशान कर सकती है। इस समय में अवारा कुत्तों को रोज भोजन खिलाएं। केतु का यह गोचर आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए केतु आपके फोर्थ भाव से निकल रहे हैं और उसमें भी केतु का यह जो गोचर उत्तर फागुनी नक्षत्र से करीबन 8 महीने के लिए होगा। यह आपके लिए कहीं न कहीं पीस ऑफ माइंड के डिस्टर्ब होने का कारण बनेगा। प्रॉपर्टी का कोई न कोई विवाद आपके सामने आ सकता है।  परिवार में कुछ ऐसा माहौल बन सकता है जिससे आपकी पीस ऑफ माइंड डिस्टर्ब रहे। इस समय मदर की हेल्थ भी आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है और आपके मुंह से कुछ वाणी वचन भी ऐसे निकल सकते हैं जो आपको बिना ही बात के ट्रबल में डाल दें।  आपको मार्च महीने में इन चीजों का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है क्योंकि नीच के मंगल आपके दूसरे भाव से गोचर कर रहे हैं। उत्तर फागुनी नक्षत्र से यह आपको हानि दे सकते हैं। हर सोमवार शिव मंदिर में जाएं और पीले फूल अर्पित करें। ये उपाय आपको केतु की हर नेगेटिविटी से आपको बचाएगा।

कर्क राशि: केतु का यह जो गोचर आपके थर्ड हाउस उत्तर फागुनी नक्षत्र से निकलेगा। यह समय ऐसा रहेगा कि जिसमें आपको आपके अंदर का ईगो एलिमेंट थोड़ा सा बढ़ा हुआ लगेगा। केतु का गोचर आपके लिए कहीं न कहीं  परिवार के मामलों में आपकी फैमिली मैटर्स में कोई न कोई डिफरेंस या कोई न कोई प्रॉपर्टी का ऐसा विवाद सामने आ सकता है जो परिवार में किसी क्लेश का वातावरण बनाए। ईटिंग हैबिट्स आपकी हेल्थ खराब कर सकती हैं। इस समय में दांतों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है। केतु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए इस समय में केवल और केवल भगवान गणपति की आराधना करिए। रोज ॐ गंग गणपतये नमो नमः का जप करिए। इसके बाद केतु आपके धन-धान्य में वृद्धि करेंगे।

कन्या राशि: केतु का यह गोचर कन्या राशि वालों के लिए मूड स्विंग्स लेकर आएगा। अपने स्वभाव में आप मधुरता बना के रखें। केतु का उत्तर फागुनी नक्षत्र में गोचर आपको इस मामले में स्पेशली चार महीने नवंबर से लेकर चार महीने ज्यादा तकलीफ दे सकता है। इस समय में आप ब्लैक एंड वाइट कंबल लेकर जरूरतमंद लोगों में रात के समय बांटे।

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए समय खर्चे बढ़ाने वाला समय है। विदेशी करेंसी से जुड़ने का समय है और स्पेशली जो लोग विदेश में सेटल होने का सपना देख रहे थे उनका यह सपना पूरा होने का समय है। जो स्टूडेंट्स हैं तुला राशि वाले उनके एजुकेशन में कोई न कोई विघ्न बाधा आ सकती है। इस समय में शिव मंदिर में कच्चे दूध में गाय का घी डाल के अर्पण करें।

PunjabKesari Ketu Gochar 2024

वृश्चिक राशि: जो नौकरी कर रहे हैं। गुप्त रूप से कोई न कोई ऐसा साथ में काम शुरू कर लेंगे जिससे उनको इनकम हो सकती है। यह समय अगर आप थोड़ा  सा प्लान करके चलें तो शेयर बाजार  से भी एक इनकम जनरेट करने का साधन आपके लिए बना सकता है। उस इसमें ध्यान आपको एक ही चीज का रखना है कि भावनाओं में नहीं बहना है। केतु का गोचर आपके इनकम में एक बहुत बड़ा सहायक सिद्ध होगा। केतु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए कि रोज माथे पर केसर का तिलक लगाते रहें।

धनु राशि: धनु राशि वालों को इस समय कई सारे पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। सरकारी वाली नौकरी उसमें भी काम को कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। अगर आप काम ढूंढ रहे हैं तो उसके जगह कोई नई एक्सपर्टीज लेने की कोशिश करना। धन की कमी खर्चे ज्यादा बढ़ सकते हैं। तबीयत में थोड़ी सी सुस्ती आ सकती है। गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाएं और हर सोमवार को किसी भी धर्म स्थान पर चीनी और मिश्री अर्पण करें। तीर्थ यात्राएं हो सकती हैं। यहां पर जितना ज्यादा आप चीजों में मल्टीटास्किंग करने की कोशिश करेंगे उतना हर काम में क्वालिटी खत्म होती जाएगी। हर मंगलवार भगवान हनुमान जी को बेसन की बर्फी का प्रसाद चढ़ा के बांटते रहिए।

कुंभ राशि: इस गोचर की वजह से कुम्भ राशि वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में कुछ ऐसी चीज हो सकती हैं जो आपको थोड़ा सा एंजाइटी स्ट्रेस में डाल दें। किसी तरह के किसी ठगी का शिकार हो जाना भी आपके लिए दिख रहा है। इस समय में आपको सफेद रेशम का धागा या साटन का धागा दोनों पैरों के अंगूठे पर बांध के रखिए ताकि हर नेगेटिविटी से आपकी रक्षा हो सके।

मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए केतु का गोचर आपके दांपत्य जीवन में कोई न कोई उतार-चढ़ाव लेके आएगा। जीवन साथी के मूड स्विंग बड़े चेंज होंगे। जीवन साथी की हेल्थ भी आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। आप खुद भी एकदम से ट्रिगर हो सकते हैं। छोटी-छोटी बात पर काम-कारोबार में आपके लिए टूरिंग बहुत ज्यादा शामिल हो सकती हैं, लंबी यात्राएं हो सकती हैं। जो लोग विदेश सेटल होना चाहते थे उनके लिए ये गोल्डन अपॉर्चुनिटी है।

PunjabKesari Ketu Gochar 2024


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News