हाथ में कौड़ी पहनने से मिलते हैं बेशुमार फायदे, आप भी आजमाएं एक बार

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 02:16 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kaudi Bracelet: कौड़ियों को हिंदू धर्म में काफी महत्व दिया गया है। इसे माता लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है।  कौड़ियां काफी शुभ मानी गई है, मां लक्ष्मी के पूजन में कौड़ियां चढ़ाने से व्यक्ति को जीवन में धन-वैभव की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि कौड़ी में इतनी शक्ति होती है कि इसे जिस भी स्थान पर रखा जाए ये उस स्थान से नकारात्मकता को खींचकर दूर कर देती है। ऐसे में बता दें कि अगर आप इसे अपने हाथों में पहनते हैं तो इससे भी आपको कई तरह फायदे मिलते हैं और जीवन की तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।  तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हाथ में कौड़ी धारण करने से क्या लाभ मिलते हैं। तो आइए जानते हैं-

PunjabKesari  Kaudi Bracelet

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथ में कौड़ी पहनने से भाग्य खुल जाता है। अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है या दुर्भाग्य के कारण आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो हाथ में कौड़ी अवश्य पहनें। हाथ में कौड़ी पहनने से भाग्य का साथ मिलने लगता है और सौभाग्य में वृद्धि होने लगती है।

आगे आपको बता दें कि हाथ में कौड़ी पहनने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।वहीं अगर किसी व्यक्ति को कोई मानसिक तनाव है, शारीरिक समस्याओं से घिरे हुए है तो हाथ में कौड़ी जरूर पहनें। हाथ में कौड़ी धारण करने से बुरी नजर भी नहीं लगती है। इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथ में कौड़ी पहनने से नजर दोष से तो छुटकारा मिलता ही है लेकिन साथ ही अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा के कारण आपकी तरक्की रुक रही है तो आपको उससे भी निजात मिल जाती है। 

PunjabKesari  Kaudi Bracelet

तो वही हाथ में कौड़ी पहनने का एक और सबसे ज्यादा लाभ ये है कि इसे धारण करने से आपको व्यवसाय या फिर नौकरी में आ रही सभी तरह की समस्याएं से छुटकारा मिलने लगता है। हाथ में कौड़ी पहनने से आपके कारोबार में वृद्धि होने लगती है और तरक्की के राह खुलते हैं।

इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि अगर हाथ में कौड़ी पहनी जाए तो इससे धन बाधित करने वाले दोष दूर हो जाते हैं। बता दें कि अगर अपार मेहनत करने के बाद भी आप धन नहीं कमा पा रहे हैं या फिर धन आता तो है लेकिन जल्दी ही खर्च भी हो जाता है तो हाथ में कौड़ी पहनने से पैसा हाथ में टिकने लगता है। 

PunjabKesari  Kaudi Bracelet

आगे आपको बताते चलें कि यदि आपके बच्चों को बार-बार बुरी नजर लग रही है, तो आप उनके हाथ में काले कपड़े में एक कौड़ी को लपेटकर बांध दें।इससे बच्चों को लगी बुरी नजर दूर हो जाती है।

अगर आप भी इन समस्याओं से घिरे हुए है तो हाथ में कौड़ी धारण जरूर करें। 

PunjabKesari  Kaudi Bracelet


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma