Katra News: अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता का आज होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 07:34 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य पर यहां के योग आश्रम परिसर में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता जारी है। जिसमें जम्मू-कश्मीर सहित बाहरी राज्यों के युवाओं द्वारा अपनी भेंट गायकी की प्रस्तुतियां दे रहे हैं।
इस भेंट प्रतियोगिता के अध्यक्ष राकेश वजीर के अनुसार शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के प्राथमिक राउंड खत्म हो जाएंगे और शनिवार की रात इस प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मुकाबला योग आश्रम परिसर में होगा। वज़ीर ने कहा 5 दिनों तक चले प्राथमिक राउंड के हर दिन के दूसरे व तीसरे स्थान के विजेता को क्वार्टर फाइनल में भाग लेकर अपनी विशेष प्रस्तुति देते हुए अपनी गायकी का लोहा मनवाना होगा। जबकि हर दिन के पहले स्थान के विजेता को रविवार में होने वाले सेमी फाइनल में भाग लेने का मौका दिया जाएगा
गुरुवार की रात हुए मुकाबले के दौरान राकेश मल्होत्रा निवासी जम्मू ने पहले स्थान का खिताब जीता, जिन्हें 10 हजार रूपए इनाम के साथ रविवार को सेमीफाइनल में भाग लेने का मौका मिला। तो वहीं कन्याला निवासी रीमा देवी, लाइसेल राई निवासी चंडीगढ़ व शाम साजन निवासी दूसरे स्थान के विजेता रहे। वही सुरेश कुमार निवासी अखनूर नीता भारती निवासी दीनानगर तीसरे स्थान की विजेता घोषित की गई। गुरुवार की प्रतियोगिता प्रसिद्ध गायक राजन गिल, स्वामी योगानंद महाराज सहित अजय कोतवाल द्वारा दीप प्रज्जित करने के साथ शुरुआत हुई।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com