8वां नवरात्र: अब तक 2.83 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी दरबार में किया नमन

Wednesday, Apr 17, 2024 - 09:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): सोमवार को खराब मौसम के बाद मंगलवार को आधार शिविर कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर मौसम काफी सुहावना रहा। इस सुहावने मौसम के बीच श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते हुए भवन मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। वहीं मौसम साफ रहने के चलते श्रद्धालुओं ने हैलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा व रोपवे सेवा का भी काफी लुत्फ उठाया।

आज का पंचांग- 17 अप्रैल, 2024

Maa Siddhidatri story : महानवमी पर पढ़ें, मां सिद्धिदात्री की कथा और पूरी करें अपनी हर इच्छा

Jwala Devi Mandir: आठवें दिन महागौरी के रूप में मां की पूजा-अर्चना

आज का राशिफल 17 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Vaishno Devi Bhawan: अष्टमी पर वैष्णो देवी भवन पर हुई अटका आरती में प्रसिद्ध गायक रोशन प्रिंस ने दी प्रस्तुति

Ram Navami 2024: राम नवमी पर बन रहा है विशेष महासंयोग, इन 3 राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ लाभ

पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार 7 नवरात्रों के दौरान 2.55 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं 8वें नवरात्रे पर पंजीकरण कक्ष बंद होने तक 28,333 श्रद्धालुओं ने कटड़ा से आर.एफ.आई.डी. कार्ड हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रामनवमी के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में नमन हेतु पहुंचेंगे।

आज होगी शतचंडी महायज्ञ में पूर्ण आहुति
वैष्णो देवी भवन पर जारी शतचंडी महायज्ञ में रामनवमी के उपलक्ष्य में बुधवार को पूर्ण आहुति होगी जिसमें सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड सहित बोर्ड के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Prachi Sharma

Advertising