काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार: खट्टर

Sunday, Jun 04, 2023 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों और सी.बी.आर.आई. के प्रतिनिधियों को श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल, पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जल्द श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्राइन स्थल को भव्य रूप प्रदान किया जा सके तथा विकास कार्य जल्द शुरू किए जा सकें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मुख्यमंत्री अपने निवास संत कबीर कुटीर पर श्री माता मनसा देवी श्राइन स्थल, पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के संबंध में अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे। 

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि योजना अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सी.बी.आर.आई.), रुड़की द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है।


 

Niyati Bhandari

Advertising