जानें, क्यों नामांकन से पहले PM MODI करेंगे काशी के कोतवाल के दर्शन ?

Wednesday, Apr 24, 2019 - 12:23 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जैसे कि सब जानते हैं लोक सभा चुनाव के दिन चल रहे हैं। जिस कारण प्रधानमंत्री के साथ-साथ कई नेता मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं। कहा जा रहा है अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने संसदीय क्षेत्र में जाएंगे तो वहां वह सबसे पहले बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके उनसे आशीर्वाद मांगेंगे, मगर नामांकन से पहले वह काशी के कोतवाल के सामने हाज़िरी लगाने जाएंगे। हाल ही में यहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी पहुंच कर सत्ता में दोबारा वापसी के लिए साधना-आराधना की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वाराणासी आने वाले हर व्यक्ति को इस मंदिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद काशी के कोतवाल यानि काल भैरव मंदिर में मत्था क्यों टेकना पड़ता है।

मोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी ! (VIDEO)

भगवान शिव के रुद्र अवतार बाबा कालभैरव का काशी से बहुत गहरा संबंध है, जिस कारण इन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि काशी में इन्हें स्वयं महादेव ने यहां नियुक्त किया था। मान्यता है कि काशी में रहने के लिए हर व्यक्ति को यहां बाबा भैरव की आज्ञा लेनी पड़ती है। तो वहीं बनारस में प्रचलित मान्यताओं के अनुसार बाबा विश्वनाथ काशी के राजा हैं और काल भैरव इन प्राचीन नगरी के कोतवाल।

पौराणिक कथाओं के मुताबिक काल भैरव को काशी के कोतवाल कहे जाने के पीछे एक रोचक कथा प्रचलित है। शिवपुराण की कथा में किए गए उल्लेख के मुताबिक एक बार ब्रह्मा जी और विष्णु जी में बड़ा कौन है, इस बात पर विवाद पैदा हो गया। जिस दौरान ब्रह्माजी ने भगवान शंकर की निंदा कर दी, जिस कारण भगवान शंकर क्रोधित हो गए और उनके क्रोध से काल भैरव का प्राकट्य हुआ। इसके बाद शिव जी ने उन्हें आज्ञा दी कि अपने नाखूनों से ब्रह्माजी का पांचवा सिर काट दो। जिस कारण उन्हें ब्रह्रा हत्या का पाप लगा।

एक सफल नेता में होने चाहिए ये गुण ! (VIDEO)


इसी पाप से मुक्ति दिलाने के लिए भोलेनाथ ने काल भैरव को पृथ्वी पर रहकर प्रायश्चित करने के लिए कहा। महादेव ने उन्हें बताया कि जब ब्रह्रमा जी का कटा हुआ सिर उनके हाथ से गिर जाएगा, तब वे ब्रह्रा हत्या के पाप से मुक्त हो जाएंगे। एक किवदंती के अनुसार कि पृथ्वी पर उनकी ये यात्रा काशी में जाकर समाप्त हुई थी। जिसके बाद भगवान भैरव यहीं स्थापित हो गए और काशी के कोतवाल कहलाए जाने लगे।

Jyoti

Advertising