Karwa Chauth 2019: महिलाओं को इन कामों से रहना चाहिए दूर

Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:27 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
17 अक्टूबर 2019 को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। बता दें कि इस त्योहार को देश के कुछ ही हिस्सों में मनाया जाता है। ये त्योहार शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं। पूरा दिन निराहार रहकर रात को चांद को देखकर ही व्रत खोला जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार 70 साल बाद रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बन रहा है, जोकि बड़ा ही शुभ है। रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्या भामा योग बनेगा जो पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत अच्छा रहेगा। आगे हम बताते हैं आपके कि इस दिन कौन से काम औरतों को करने चाहिए और कौन से नहीं। 

करें इस दिन ये काम 
सुबह जल्दी उठकर घर के अंदर और बाहर सफाई करें और स्नान करते समय पानी में गंगाजल मिलाएं।

घर के बाहर रंगोली बनाएं और पूरे घर में गोमूत्र का छिड़काव करें।

चौथ माता के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के बाद व्रत का संकल्प लें और दिनभर निराहार रहें।

शाम को भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें लड्डू का भोग लगाएं।

शाम के समय भगवान शिव, माता पार्वती और करवा माता की पूजा जरूर करें।

करवे यानि मिट्टी के बर्तन में पानी भरें और ऊपर चांदी का सिक्का रखें। करवे को मिट्टी के दीपक से ढंककर उस पर मिठाई रखें। 

रात को जब चांद निकले तो दर्शन करें और साथ ही चौथ माता की विधि-विधान से पूजा करें।

यहां जानें, करवा चौथ से जुड़ी और जानकारी

न करें ये काम
व्रत रखकर झूठ न बोलें और न ही घर में किसी तरह का क्लेश करें।

सभी के साथ प्रेम बनाए रखें और इस दिन वाद-विवाद करने से बचें।

Lata

Advertising