Karwa Chauth 2020 : राशिनुसार पत्नी पहने ड्रैस एवं पति दे उपहार तो बढ़ेगा प्यार

Saturday, Oct 31, 2020 - 06:42 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karwa Chauth 2020: कार्तिक कृष्ण पक्ष में करक चतुर्थी अर्थात करवाचौथ का लोकप्रिय व्रत सुहागिन और अविवाहित स्त्रियां पति की मंगलकामना एवं दीर्घायु के लिए निर्जल रखती हैं। इस दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है अपितु शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है। इस दिन विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए गौरी पूजन का भी विशेष महात्म्य है।

 Karwa Chauth dress: karwa chauth gift- ज्योतिषशास्त्र की मानें तो करवा चौथ पर यदि पत्नी खास रंग की ड्रैस पहनें और पति राशिनुसार अपनी पत्नी को उपहार दे तो दोनों के दांपत्य जीवन में हमेशा प्यार बना रहेगा।  



मेष
उपहार:
विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण।
ड्रैस: लाल गोल्डन साड़ी सूट या लहंगा।

वृष
उपहार:
डायमंड या चांदी का अलंकरण।
ड्रैस: लाल व  सिल्वर साड़ी या सूट।

मिथुन
उपहार:
विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण।
ड्रैस: हरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी-लाल चूड़ियां।


कर्क
उपहार:
चांदी का गहना।
ड्रैस : लाल, सफेद साड़ी या सूट, मल्टी कलर चूड़ियां।


सिंह
उपहार :
गोल्डन घड़ी।
ड्रैस : लाल, संतरी, गुलाबी, गोल्डन साड़ी या सूट।

कन्या
उपहार:
विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण।
ड्रैस : लाल  हरी गोल्डन साड़ी या सूट।

तुला
उपहार:
कास्मैटिक्स।
ड्रैस : लाल सिल्वर, गोल्डन साड़ी, लहंगा या सूट।



वृश्चिक
उपहार :
विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण।
ड्रैस : लाल, मैरुन, गोल्डन साड़ी या सूट।

धनु
उपहार :
पिन्नी या पीला पतीसा,लड्डू।
ड्रैस : लाल, गोल्डन साड़ी या सूट व 9 रंग की चूड़ियां।

मकर
उपहार :
विवाह की ग्रुप फोटो ग्रे फ्रेम में गिफ्ट करें।
ड्रैस : इलैक्ट्रानिक ब्लू साड़ी या सूट।

कुंभ
उपहार:
हैंड बैग, ड्राई फ्रूट, चाकलेट।
ड्रैस : नेवी ब्लू व सिल्वर कलर की मिक्स साड़ी या सूट।

मीन
उपहार:
राजस्थानी थाली में कोई गोल्ड आइटम और ड्राई फ्रूट।
ड्रैस : लाल, गोल्डन साड़ी या सूट।

 

Niyati Bhandari

Advertising