Kundli Tv- करवाचौथ स्पेशल: कौन से नाम अक्षर वाली सुहागिनों के लिए है इस रंग का परिधान

Thursday, Oct 25, 2018 - 02:55 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
अक्षरों से शब्द और शब्दों से वाक्य बनते हैं। शब्दों के ही अर्थ होते हैं। किसी एक अक्षर का क्या महत्व लेकिन अंक विज्ञान में एक ही अक्षर को भी महत्व दिया गया है। व्यक्ति के नाम से राशि निकाल कर उसका क्या प्रभाव होगा ये केवल भारत में ही प्रचलित हो, ऐसी बात नहीं। नाम के अक्षरों से व्यक्ति के स्वभाव आदि का विश्लेषण पाश्चात्य विद्वान भी करते हैं। करवाचौथ का मंगल पर्व आने को कुछ दिन बचे हैं। हर सुहागन स्त्री इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत तो रखती ही है साथ में नई नवेली दुल्हन की तरह सजती-संवरती भी है। करवाचौथ की पूजा से पहले अपने नाम अक्षर के अनुसार परिधान का चयन करें। आप कैसी लग रही हैं ये जानने के लिए पति की बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश करें। अगर उनकी आंखों में चमक और होटों पर मुस्कुराहट आए, तो उनके इस इशारे को समझें कि वे आपके कायल हैं।

A, B : लाल गोल्डन साड़ी या सूट या लहंगा।

C, D : लाल व सिल्वर साड़ी या सूट।

E, F : हरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी-लाल चूड़िया। 

G, H : लाल सफेद साड़ी या सूट, मल्टी कलर चूड़िया। 

I, J : लाल, संतरी, गुलाबी ,गोल्डन साड़ी या सूट।

K, L : लाल हरी गोल्डन साड़ी या सूट।

M, N: लाल, सिल्वर-गोल्डन साड़ी, लहंगा या सूट। 

O, P : लाल, मैरून, गोल्डन-साड़ी या सूट।

Q, R : लाल, गोल्डन साड़ी या सूट व 9 रंग की चूड़िया।

S,T : इलैक्ट्रीकल ब्ल्यू साड़ी या सूट।

U, V : नेवी ब्ल्यू व सिल्वर कलर की मिक्स साड़ी या सूट।

W,X,Y,Z : लाल, गोल्डन साड़ी या सूट।
दशहरे में कर लें ये उपाय, कोई भी नहीं कर पाएगा बाल-बांका (VIDEO)

Niyati Bhandari

Advertising