Karwa Chauth 2020: करवाचौथ का चांद लगा सकता है कलंक का दाग !

Saturday, Oct 31, 2020 - 06:15 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karwa Chauth 2020: भारतीय महिलाओं की आस्था, परंपरा, धार्मिकता, अपने पति के लिये प्यार, सम्मान, समर्पण करवाचौथ व्रत में काफी हद तक निहित है। इस व्रत को लेकर सुहागनों में काफी उत्साह रहता है। इस दिन का इतंजार सुहागने बड़ी ही बेसब्री से करती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। करवा चौथ की रात सुहागनें चांद निकलने के लिए आसमान की ओर आंखें जमाए रहती हैं। कब चांद निकले और कब वे व्रत को खोलें।

Karwa chauth chand: ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार करवाचौथ की तिथि और कलंक का अहम संबंध है। चतुर्थी तिथि को रिक्ता और खला कहते हैं। शुभ काम नहीं किए जाते। चन्द्र दर्शन करने से अपकीर्ति, मानहानि और बदनामी हो सकती है।


 Karwa Chauth 2020 Chandra Darshan: ध्यान रखें
इस तिथि पर चन्द्र दर्शन करने की मनाही है। गणेश जी का पूजन करके चन्द्र देव को नीची निगाह करकेअर्घ्य दें। लोक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से कलंक का दोष नष्ट हो जाता है। तभी तो करवाचौथ पर चन्द्रमा को सीधी आंखों से न देखकर छन्नी या परछाईं में देखा जाता है।


Karwa Chauth upay: चतुर्थी पर न लगे कलंक का दाग करें उपाय
गणेश जी को शुद्ध घी का दीपक अर्पित करें।

मोदक का भोग लगाएं।


"वक्रतुण्डाय हुं" मंत्र का 108 बार जाप करें।

जल में सफेद फूल डालें, आंखे नीची करके चन्द्रमा को अर्घ्य दें।

Niyati Bhandari

Advertising