Kundli Tv- कार्तिक मास में किस दीपक से आएगा घर में गुडलक ?

Friday, Oct 26, 2018 - 09:35 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शुक्रवार दिनांक 26.10.18 को कार्तिक कृष्ण द्वितीया पर चंद्रमा के कृतिका नक्षत्र में आने पर कार्तिगाई दीपम पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व की उत्पत्ति का मूल है सूर्य का नक्षत्र कृतिका। ज्योतिषशास्त्र में कृतिका को अग्नि का प्रतीक माना गया है। कृतिका नक्षत्र अपने स्वभाव में क्रोध को दर्शाता है। पुराणों में कृत्तिका नक्षत्र को दक्षपुत्री, चंद्रपत्नी व कार्तिकेय धातृ कहा गया है। मान्यतानुसार शिव ने विष्णु व ब्रह्मा को अपनी सर्वोच्चता सिद्ध करने के लिए खुद को प्रकाश की एक अंतहीन लौ (महादीपम) के रूप में परिवर्तित कर लिया था। इस दिन संध्या काल में तेल के दीपों की पंक्तियों को घरों व शिवालयों में सजाते हैं। शिवलिंग के समीप तेल के 3 दीपक जलाकर उनसे प्रार्थना की जाती है। कार्तिगाई दीपम के विशेष पूजन से दांपत्य कलह से मुक्ति मिलती है। 

स्पेशल पूजन विधि: संध्या के समय शिवालय जाकर शिवलिंग का षोडशोपचार पूजन करें। इत्र, सिंदूर, धतूरा, लाल फूल, दूध, शहद, घी, शक्कर, गुड़, दही, मिष्ठान, यज्ञोपवीत आदि समर्पित करें। सुगंधित तेल के 3 दीपक जलाएं, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, गुलाबी कनेर का फूल चढ़ाएं, सफ़ेद चंदन चढ़ाएं, चावल की खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग सभी में वितरित करें।

स्पेशल मंत्र: ॐ सोम-सूर्याग्नि-लोचनाय नमः॥

सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 09:03 से सुबह 10:30 तक।

शाम का स्पेशल मुहूर्त: शाम 17:3 से शाम 18:44 तक। 

गुड हेल्थ के लिए: शिवलिंग के समीप आटे से बना सुगंधित तेल का 6 मुखी दीपक जलाएं। 

गुडलक के लिए: शिवालय में शुद्ध गौघृत का 9 मुखी दीपक जलाएं। 

विवाद टालने के लिए: शिवलिंग पर चाशनी चढ़ाएं।

नुकसान से बचने के लिए: शिवलिंग पर गुलाबी फूल अर्पित करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर गुलाबी धागा बांधे।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा गुलाबी फूल नोटबुक के बीच में रखें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: शिवलिंग पर चढ़ी जावित्री गल्ले में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: शिवालय में मीठी रोटी का भोग चढ़ाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: दूध में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति शिवालय में कमल का फूल चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Communication Skills बढ़ाने के लिए देखें ये वीडियो  (VIDEO)
 

Niyati Bhandari

Advertising