Karnataka news: टीपू सुल्तान की प्रतिमा को पहना दी जूते की माला मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 08:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रायचूर (अनस): कर्नाटक के रायचूर जिले में बुधवार को उस समय तनाव फैल गया, जब 18वीं सदी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों ने जूते की माला पहना दी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ट्रैफिक जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन किया। लोगों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कई कस्बों में टायरों में भी आग लगा दी।
इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने शिकायत पर मुकद्दमा भी दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि वह 24 घंटे के भीतर बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी। इस आश्वासन के बाद धरना वापस ले लिया गया है। रायचूर के सिरवार पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।