कारगिल विजय दिवस आज : जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 07:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर लद्दाख के द्रास में पूर्व सैनिकों, ‘वीर नारियों’, वीरता पुरस्कार विजेताओं और स्थानीय लोगों से मंगलवार को संवाद किया। 

भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ‘आप्रेशन विजय’ के सफल समापन और विजय की घोषणा की थी। इसी के साथ कारगिल के तोलोलिंग और टाइगर हिल सहित ऊंचाई वाली बर्फीली चोटियों पर करीब 3 महीने से जारी लड़ाई खत्म हुई थी। सेना ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस-2023 की पूर्व संध्या पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं और द्रास-कारगिल की अवाम से संवाद किया और अपना आभार प्रकट किया। इस दौरान सेना के बैंड ने और लद्दाख की समृद्ध एवं विविधता युक्त संस्कृति से युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News