कांवड़ यात्रा : मंदिरों के आसपास नहीं खुलेंगी मीट शॉप और होटल

Sunday, Jul 17, 2022 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गाजियाबाद (नवोदय टाइम्स) : कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर सरकारी तंत्र ने नया फरमान जारी किया है। अब सभी प्रमुख मंदिरों के 500 मीटर के आसपास मीट शॉप और होटल खोलने की अनुमति नहीं होगी। 18 से 27 जुलाई की सुबह तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। 

इसके पहले सिर्फ कांवड़ यात्रा मार्ग पर 10 दिन के लिए मीट की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई थी। गाजियाबाद जनपद में काफी संख्या में कांवड़ियो के आगमन, मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं शोभा यात्रा निकाले जाने के मद्देनजर नए आदेश को लागू करने की तैयारी की गई है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

उधर, मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने शनिवार को मुरादनगर गंग नहर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दरम्यान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न, सुचारू एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। 

Niyati Bhandari

Advertising