श्रावण मास शुरू : कांवड़ यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

Friday, Jul 15, 2022 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लखनऊ (एजैंसी): श्रावण मास की बृहस्पतिवार से शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगामी 18 जुलाई को शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त शुरू कर दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस विभाग ने पूरे राज्य में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

उन्होंने कहा, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कांवड़ समूह के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ करीब 2400 बैठकें की गई हैं।

कावड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के भक्त दूर-दूर से गंगाजल लेने के लिए नदी के किनारों पर आते हैं और उस जल को मंदिरों में चढ़ाते हैं। 

Niyati Bhandari

Advertising