श्री काली माता मंदिर में खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपकाने वाले 2 गिरफ्तार

Wednesday, Jul 20, 2022 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़/पटियाला (रमनजीत/बलजिन्द्र): 14 जुलाई को पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर के पीछे दीवार पर खालिस्तान रैफरैंडम के बैनर लगाने वाले 2 लोगों को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों में हरविन्दर सिंह उर्फ प्रिंस उर्फ डॉलर और प्रेम सिंह उर्फ एकम निवासी सलेमपुर शेखां थाना शंभू जिला पटियाला शामिल हैं। दोनों को आज ट्रक यूनियन चौक पटियाला से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी आई.जी. पटियाला रेंज मुखविंदर सिंह छीना ने दी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को श्री काली माता मंदिर की बैक साइड की दीवार पर एक पीले रंग का बैनर चिपकाया हुआ था, जिस पर एस.एफ.जे. पंजाब, खंडे का निशान, खालिस्तान रैफरैंडम 26 जनवरी काली स्याही के साथ लिखा हुआ था। 

इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 153 ए आई.पी.सी. और प्रीवैंट आफ डिफेसमैंट आफ प्रापर्टी एक्ट 1985 की धारा 3 के अंतर्गत केस दर्ज किया था। 

Niyati Bhandari

Advertising