Jwalamukhi Mela: न खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री और न ही लंगर लगेगा

Thursday, Oct 08, 2020 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ज्वालामुखी (नितेश/कौशिक): ज्वालामुखी मंदिर में आश्विन नवरात्र मेले 17 से 25 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। सहायक आयुक्त मंदिर एवं एस.डी.एम. ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर ने प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला की उपस्थिति में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित मंदिर न्यास की बैठक में यह जानकारी दी।

बैठक का संचालन करते हुए एस.डी.एम. ने कहा कि अभी तक के निर्देशों के अनुसार बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों एवं हर प्रकार के लंगर पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त इस दौरान क्षेत्र में शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर रोड पर ढोल-नगाड़े बजाने और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Niyati Bhandari

Advertising