Jwala Devi Mandir: आठवें दिन महागौरी के रूप में मां की पूजा-अर्चना

Wednesday, Apr 17, 2024 - 06:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ज्वालामुखी/कांगड़ा (स.ह./अविनाश): शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी तथा नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में चैत्र नवरात्रों के आठवें दिन महागौरी के रूप में मां की पूजा-अर्चना की गई, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा कंजक पूजन किया गया। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर में पहुंच रहे थे। आठवें नवरात्रे में लगभग 30,000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। सातवें नवरात्रे में श्रद्धालुओं ने कुल 13,56,339 रुपए का चढ़ावा मां ज्वालाजी के चरणों में अर्पित किया। उधर, कांगड़ा मंदिर में अष्टमी पर लगभग 5400 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। वहीं सप्तम नवरात्रे पर 2,66,612 रुपए का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा मां को अर्पित किया गया। 

चिंतपूर्णी में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई। आसपास की पंचायतों के काफी लोगों ने अष्टमी के दिन मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद कन्या पूजन किया। चामुंडा जी में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने कंजक पूजन किया। बीती रात मां का निशीत पूजन कर मां को देसी घी से बने 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। 17 अप्रैल को ठीक 12 बजे यज्ञशाला में पूर्णाहुति डाली जाएगी। अष्टमी को 7000 श्रद्धालु नतमस्तक हुए तथा मंदिर को ताजे फूलों से सजाया गया।

Prachi Sharma

Advertising