Jaya Ekadashi 2020: आज न करें ये काम, हर परेशानी कहेगी Bye-Bye

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 06:34 AM (IST)

Follow us on Instagram

हिंदू पंचांग के अनुसार आज 5 फरवरी, 2020 को जया एकादशी व्रत का पर्व मनाया जाएगा। वैदिक पंचांग की मान्यता के अनुसार ये व्रत हर साल माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी को आता है। भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं अपने मुख से कहा है की जया एकादशी व्रत बहुत ही पुण्यदायी है। इसके प्रभाव से नीच योनि से लेकर ऊपरी हवाओं तक से मुक्ति मिलती है। यहां तक की ब्रह्म हत्या जैसा महापाप भी नष्ट हो जाता है। श्री हरि विष्णु की कृपा से कोई भी ऐसा दुख और कष्ट नहीं है, जो इस जया एकादशी के प्रभाव से कट नहीं सकता। जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है, उस पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रसन्नता सदा बनी रहती है। पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Jaya Ekadashi 2020

जया एकादशी का शुभ मुहूर्त
4 फरवरी से एकादशी तिथि का प्रारंभ हो जाएगा, शुभ समय- 21:51:15 बजे तक 
5 फरवरी को एकादशी तिथि समाप्त होगी, शुभ समय- 21:32:38 बजे तक 
6 फरवरी को पारण का शुभ मुहूर्त- 7:06:41 से 09:18:11 बजे तक 

PunjabKesari Jaya Ekadashi 2020

आज कुछ खास बातों का रखें ध्यान
कहते हैं एकादशी पर जो व्यक्ति चावल खाता है, उसे रेंगने वाले जीव की योनि में अगला जन्म मिलता है। अत: आज के दिन चावल न खाएं। 

स्वयं पर संयम रखें और सात्विकता का आचरण अपनाएं।

ब्रह्राचार्य का पालन करें, भूमि पर शयन करें। 

PunjabKesari Jaya Ekadashi 2020

किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें। कोई ऐसी बात न करें जिससे दूसरे के दिल को ठेस लगे।

सच का पालन करें और झूठ का साथ भी न दें।

सूर्योदय से पहले उठे और रात को जागरण करें।

PunjabKesari Jaya Ekadashi 2020

जितनी सामर्थ्य हो उतना दान जरुर करें। विवाह में समस्याएं आ रही हैं तो केसर, केला अथवा हल्दी का दान करें।

संभव हो तो पवित्र जलाशय में स्नान करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News