जस्सा सिंह रामगढ़िया की जन्म शताब्दी मनाने की तैयारी शुरू

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 10:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (ब्यूरो) : जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300वीं जन्म शताब्दी के सम्बन्ध में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर दिल्ली कमेटी ने बैठक की। अध्यक्षता कमेटी सचिव जसमेन सिंह नोनी ने की। नोनी के मुताबिक महान सिख जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 वीं जन्म शताब्दी अगले वर्ष 5 मई 2023 को मनाई जाएगी। उसे लेकर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की कार्यकारिणी मीटिंग में विशाल स्तर पर मनाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया था। 

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर आज एक बैठक रखी गई थी। इसमें रामगढ़िया बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गागी, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के चेयरमैन कुलविंदर सिंह व रामगढ़िया बोर्ड के अन्य सदस्य शामिल हुए। दिल्ली कमेटी का प्रयास है कि कार्यक्रमों को सुचारू ढंग से मनाने के लिए सिख संगठनों का सहयोग लिया जाये सभी से विचार-विमर्श कर जल्द ही रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News