Amritsar: बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया व अकाली बाबा फूला सिंह के बुत्तों को चौकों में किया स्थापित

Monday, Mar 13, 2023 - 09:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): घी-मंडी चौक और चौक शेरां में क्रमवार शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल छठे मुखी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया और अकाली बाबा फूला सिंह के बुत्तों को स्थापित किया गया। इस दौरान बुत्तों से पर्दा हटाने की रस्म श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, बाबा बलबीर सिंह अकाली निहंग मुखी शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल, स्थानीय सरकारों के मंत्री डा. इन्द्रबीर सिंह निज्जर, बाबा गज्जन सिंह मुखी तरना दल बाबा बकाला आदि ने निभाई।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

बुड्ढा दल के निहंग मुखी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी ने नीजि दिलचस्पी लेकर और स्थानीय सरकार के मंत्री डा. इन्द्रबीर सिंह निज्जर के सहयोग से शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के चौथे मुखी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया का घोड़े और मानव ऊंचाई बुत्त घी मंडी चौक में स्थापित किया गया है। इसका रस्मी उद्घाटन आज जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, डा. इन्द्रबीर सिंह निज्जर ने बुत्त से पर्दा हटाकर किया है। अब यह चौक का नाम बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया चौक होगा।

याद रहे कि अमृतसर कार्पोरेशन की ओर से सर्वसम्मती से इन चौकों में बुत्त लगाने और नाम बदलने की मंजूरी हुई है। इसी तरह दूसरा चौक शेरांवाला में बुड्ढा दल के छठे मुखी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार रहे अकाली बाबा फूला सिंह का बुत्त लगाया गया है।

Niyati Bhandari

Advertising