वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

Thursday, Aug 13, 2020 - 09:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (स.ह.): भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में बुधवार को भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महाउत्सव का आयोजन किया गया। सनातन धर्म में भाद्र कृष्ण अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस जन्माष्टमी व्रत पर्व के रूप में मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण को दशावतारों में सर्वप्रमुख पूर्णावतार 16 कलाओं से परिपूर्ण माना गया है जिनका प्रकाट्य द्वापर के अंत में इस पावन ब्रज भूमि पर हुआ।

इस पावन अवसर पर प्रात: कालीन बेला में मंगला आरती के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शंखनाद किया गया। इसके पश्चात भगवान श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की धूप आरती, नवीन पोषाक धारण, फूलबंगला, झूलन महोत्सव के साथ छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस शृंखला में सुंदर ढंग से सजाए गए मंदिर प्रांगण में भक्तों को रत्न जडि़त आभूषणों से सुशोभित और सुगन्धित फूलों के हारों से युक्त श्री राधा वृन्दावन चंद्र के दर्शन का लाभ सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ।

Niyati Bhandari

Advertising