कैमरों ने कैद की ‘ब्रह्मांड की सुंदरता’ की आलीशान तस्वीर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 06:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नासा के जेम्स वैब टैलीस्कोप ने ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ नामक ब्रह्मांड के सुंदर नजारों की कुछ शानदार तस्वीरें खींची हैं। नासा ने एक बयान में कहा है कि ये तारों से निकलने वाले उत्सर्जन हैं, जो अभी भी गैस और धूल के भीतर बन रही हैं। यह कुछ सौ हजार साल पुराना है।स्पेस टैलीस्कोप साइंस इंस्टीच्यूट के विज्ञान कार्यक्रम प्रबंधक क्लॉस पोंटोपिडन ने ट्विटर पर कहा कि लोगों की मांग की वजह से हमें ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ की तस्वीर को जेम्स वैब स्पेस टैलीस्कोप के साथ शूट करना पड़ा। पोंटोपिडन ने कहा कि वहां बहुत सारे तारे हैं। नासा की खगोल भौतिक विज्ञानी एम्बर स्ट्रॉन ने इसे सारांशित करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ब्रह्मांड सुंदर है!’ नासा ने कहा कि जेम्स वैब स्पेस टैलीस्कोप ने ‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ की शानदार तस्वीरें कैद की हैं, जिनमें गैस और धूल के घने बादलों के बीच नए तारे बनते दिख रहे हैं। यह तस्वीर उतनी ही आलीशान है, जितनी कोई उम्मीद कर सकता है। टैलीस्कोप द्वारा ली गई तस्वीर में हजारों तारे टिमटिमाते हुए ब्रह्मांड के बीच में खड़े विशाल सोने, तांबे और भूरे रंग के स्तंभों को रोशन करते दिखाई पड़ते हैं।
PunjabKesari Pillars of Creation, pillars-of-creation-recently-pictured, nasas-james-webb-captures, stunning-photos-of-pillars-of-creation, james-webb-captures pillars-of-creation, Dharm, Punjab kesari, Astrology in Hindi, Planets
1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
चट्टानों की संरचनाओं की तरह दिखते हैं स्तंभ
त्रि-आयामी स्तंभ आलीशान चट्टानों की संरचनाओं की तरह दिखते हैं, लेकिन वे कहीं अधिक पारगम्य हैं। चट्टानों के ये स्तंभ शांत तारों के बीच गैस और धूल से बने हैं, जो कभी-कभी निकट-अवरक्त प्रकाश में अर्ध-पारदर्शी दिखाई देते हैं। कई स्तंभों के सिरों पर चमकीले लाल, लावा जैसे धब्बे दिखाई पड़ते हैं। अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी ने कहा कि ये युवा तारे समय-समय पर सुपरसोनिक जैट्स की तरह बाहर निकलते हैं, जो इन मोटे स्तंभों की तरह दिखने वाले बादलों से टकराते हैं। कभी-कभी इसका परिणाम धनुष के झटके के जैसा होता है, जिससे लहरदार पैटर्न बन जाते हैं जैसे कि नाव द्वारा बनाए गए पानी के माध्यम से चलते हैं।
PunjabKesari Pillars of Creation, pillars-of-creation-recently-pictured, nasas-james-webb-captures, stunning-photos-of-pillars-of-creation, james-webb-captures pillars-of-creation, Dharm, Punjab kesari, Astrology in Hindi, Planets
‘ईगल नेबुला’ में हैं स्थित

‘पिलर्स ऑफ क्रिएशन’ पृथ्वी से 6,500 प्रकाश वर्ष की दूरी पर हमारी आकाशगंगा के ईगल नेबुला में स्थित हैं। इन स्तंभों की तस्वीर हबल स्पेस टैलीस्कोप द्वारा ली गई है। इससे पहले टैलीस्कोप ने 1995 में और 2014 में इस तरह की तस्वीर ली थी लेकिन एक साल से भी कम समय पहले अंतरिक्ष में पेश किए गए नए जेम्स वैब स्पेस टैलीस्कोप की इंफ्रारैड क्षमताओं की बदौलत कई नए तारों को बनते देखा जा सकता है।
PunjabKesari Pillars of Creation, pillars-of-creation-recently-pictured, nasas-james-webb-captures, stunning-photos-of-pillars-of-creation, james-webb-captures pillars-of-creation, Dharm, Punjab kesari, Astrology in Hindi, Planets
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News