जन्मभूमि एक्सप्रेस और कटड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का सुल्तानपुर लोधी स्टेशन पर स्टापेज का निर्णय

Friday, Mar 15, 2024 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर): रेल यात्रियों को बेहतर रेल कनैक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने शहीद कप्तान तुषार महाजन और भावनगर (गुजरात) रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 19107/19108 (जन्मभूमि एक्सप्रैस) तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच चलनेवाली रेलगाड़ी संख्या 19415/19416 का सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज प्रदान करने का निर्णय लिया है।

17 मार्च को भावनगर से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 19107 का स्टॉपेज सुल्तानपुर लोधी में शुरू होगा। दिनांक 18 मार्च को शहीद कप्तान तुषार महाजन से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 19108 का स्टॉपेज सुल्तानपुर लोधी में शुरू होगा। 18 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 19415 का स्टॉपेज सुल्तानपुर लोधी में शुरू होगा। दिनांक 19 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 19416 का स्टॉपेज सुल्तानपुर लोधी में शुरू होगा। 
 

Prachi Sharma

Advertising