सतगुरु राम सिंह जी की द्विशताब्दी जयंती पर 200 रुपए का स्मारक और 10 रुपए का मुद्रा सिक्का जारी

Tuesday, Feb 13, 2024 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर ): संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने सतगुरु उदय सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में नामधारी संप्रदाय के गुरु श्री सतगुरु राम सिंह जी की द्विशताब्दी जयंती के अवसर पर 200 रुपए का एक स्मारक सिक्का और 10 रुपए का एक मुद्रा सिक्का जारी किया।

मंत्री ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सतगुरु राम सिंह के योगदान का स्मरण करते हुए बताया कि सतगुरु राम सिंह जी एक महान परोपकारी, विचारक, दूरदृष्टा और एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने कहा कि सतगुरु पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने देश को ब्रिटिश शासकों के नियंत्रण से आजाद कराने के लिए असहयोग और स्वदेशी को एक साधन के रूप में अपनाया।

उन्होंने लोगों के बीच भारतीय बनने, भारतीय बने रहने और स्‍वदेशी ही खरीदने का निरंतर रूप से प्रचार किया।उन्होंने लोगों से बालिका शिशु को बचपन में ही समाप्त न करने की अपील करते हुए लड़कियों को शिक्षा का समान अधिकार दिलाने के लिए सती प्रथा के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लोगों को श्री सतगुरु राम सिंह जी द्वारा किए गए त्याग, सहयोग, आत्मनिर्भरता एवं जियो और जीने दो के मार्ग को अपनाना चाहिए। श्री सिंह, सतगुरु राम सिंह जी द्वारा दिखाए गए मार्ग को अपनाकर भारत और फिर पूरे विश्व के कई अन्य देशों में पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को लिथोग्राफी पर मुद्रित करने वाले पहले व्यक्ति थे। 

Prachi Sharma

Advertising