जय मां मिशन के प्रमुख स्वामी महादेव जी महाराज ने संसार को कहा अलविदा

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 10:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बस्सी पठाना (राजकमल): साधु-संत समाज जम्मू और पंजाब के अध्यक्ष तथा जय मां मिशन के प्रमुख स्वामी महादेव जी महाराज (72) गुरुवार देर रात इस फानी संसार को अलविदा कहते हुए प्रभु चरणों में जा विराजे हैं। वह पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित चल रहे थे, जिनका इलाज लुधियाना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार सुबह लुधियाना में ही पूरे सुरक्षा प्रबंधों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके जाने से शहर को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। इस दुखद समाचार के बारे में पता लगते ही उनके शिष्यों, भक्तों, श्रद्धालुओं व इलाकावासियों में शोक की लहर दौड़ गई। 

स्थानीय सच्चखंड द्वार ऊषा माता मंदिर के संचालन की देखरेख करते हुए उनके द्वारा हर समय श्रद्धालुओं को प्रभु का नाम सिमरन करने व सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई। वह हर समय धर्म प्रचार, समाज सेवा तथा हर जरूरतमंद की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। इसके अलावा स्वामी जी पंजाब केसरी समूह के साथ भी दिल से जुड़े रहे तथा श्री विजय चोपड़ा जी के साथ भी उनका बहुत लगाव था। स्वामी जी ने जहां राहत सामग्री के कई ट्रक भेजे, वहीं पंजाब केसरी समूह द्वारा उत्तराखंड त्रासदी के दौरान चलाए राहत कोष में भी बड़ा योगदान दिया। श्री विजय चोपड़ा जी ने भी स्वामी जी के देहांत पर दुख प्रकट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News