स्वामी राजराजेश्वराश्रम को मिला धमकी भरा पत्र

Sunday, Jan 16, 2022 - 01:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हरिद्वार: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में तालिबान की तारीफ की गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कनखल पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जगद्गुरु आश्रम के प्रबंधक नारायण शास्त्री ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 13 जनवरी को स्वामी राजराजेश्वराश्रम को डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में वर्ग विशेष का जिक्र करते हुए उसे स्वीकार करने के लिए लिखा गया है। नेहरू-गांधी के लिए भी अमर्यादित टिप्पणी की गई और मोदी-योगी का जिक्र करते हुए वर्ग विशेष से न टकराने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने सूचना के बाद कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान आश्रम पहुंचे और स्वामी से पत्र के बारे में जानकारी ली। खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है।

 

Jyoti

Advertising