फौरन छूट जाएगी शराब की लत, एक क्लिक में पाएं हल

Monday, Feb 06, 2017 - 12:23 PM (IST)

संत तिरुवल्लुवर एक बार अपने शिष्यों के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में आने-जाने वाले लोग उनका अभिवादन कर रहे थे। तभी अचानक एक शराबी झूमता हुआ उनके सामने आया और तन कर खड़ा हो गया। उसने संत तिरुवल्लुवर से कहा, ‘‘आप लोगों से यह क्यों कहते हैं कि शराब घृणित चीज है, मत पिया करो। क्या अंगूर खराब होते हैं, क्या चावल बुरी चीज है? अगर ये दोनों चीजें अच्छी हैं तो इनसे बनने वाली शराब कैसे बुरी हो गई?’’ 


संत मुस्कुराकर बोले, ‘‘भाई अगर तुम पर मुट्ठी भर कर कोई मिट्टी फैंके या कटोरा भर कर पानी डाल दे तो क्या इससे तुम्हें चोट लगेगी?’’

शराबी ने न में सिर हिलाया तो संत ने फिर कहा, ‘‘लेकिन इसी मिट्टी में पानी मिलाकर उसकी ईंट बनाकर तुम पर फैंकी जाए तब?’’  


शराबी बोला, ‘‘जाहिर सी बात है, उससे तो मैं घायल हो जाऊंगा।’’ 


संत तिरुवल्लुवर ने शराबी को फिर समझाते हुए कहा, ‘‘तो भाई, जब मिट्टी में पानी मिलाकर उसकी ईंट बनाकर तुम पर फैंकी जाए तब तुम उससे घायल हो जाओगे, इसी प्रकार अंगूर और चावल भी अपने आप में बुरे नहीं हैं। मगर यदि इन्हें मिलाकर शराब बनाकर सेवन किया जाए तो यह मनुष्य के लिए नुक्सानदेह है।  यह स्वास्थ को खराब करती है। इससे व्यक्ति की सोचने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इसके कारण तो परिवार नष्ट हो जाते हैं। संत की इस बात का उस शराबी पर गहरा असर पड़ा और उसने उस दिन से शराब नहीं पी।

Advertising