पाकिस्तान सरकार ने लाहौर में गुरुद्वारे को ध्वस्त किया, सिखों ने किया प्रदर्शन

Wednesday, Apr 24, 2024 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इस्लामाबाद (स.ह.): पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में स्थित चौबच्चा साहिब गुरुद्वारे को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। प्रशासन का कहना है कि तोड़फोड़ सुरक्षा कारणों से और नवीकरण के लिए की गई है। प्रशासन का कहना है कि इमारत ढहने के कगार पर थी क्योंकि इसका रख-रखाव नहीं किया जा रहा था। 

कुछ दिन पूर्व अधिकारियों ने श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे की 96 गुफाओं को ध्वस्त भी कर दिया था। गुरुद्वारे के श्रद्धालु यहीं रुके थे। इस घटना के तुरंत बाद चौबच्चा साहिब गुरुद्वारा को ध्वस्त कर दिया गया।

गुरुद्वारा ध्वस्त करने के विरोध में सिख संगठनों व श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि चौबच्चा साहिब गुरुद्वारे का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाएगा।

Prachi Sharma

Advertising