विचार करें, क्या सच में ऐसे लोग गधे जैसे होते हैं !

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 09:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Inspirational Context: रास्ते से एक जौहरी गुजर रहा था। उसने देखा कि कुम्हार गधे के गले में हीरा बांधकर चला जा रहा है। चकित होकर जौहरी ने कुम्हार से पूछा, ‘‘कितने पैसे लेगा इस पत्थर के?’’

PunjabKesari Inspirational Context

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Inspirational Context

कुम्हार ने कहा, ‘‘सौ रुपया।’’ जौहरी बोला, ‘‘50 रुपए लेगा।’’ कुम्हार ने कहा, ‘‘चलो 75 रुपए सही। जौहरी का लोभ जागा, उसने सोचा-मूर्ख हीरे को पत्थर समझ रहा है। अभी लौटेगा तो 50 रुपए में दे जाएगा। किन्तु किसी दूसरे ने वह हीरा 100 रुपए में खरीद लिया।’’

जौहरी को सदमा लग गया। कुम्हार से बोला, ‘‘मूर्ख, तू कोरा गधा ही निकला। लाखों का हीरा कौड़ियों में बेच दिया।’’

कुम्हार बोला, ‘‘यदि मैं गधा न होता तो क्या हीरा गंधे के गले में बांधता, किन्तु आपको क्या कहा जाए? जब आपको पता था कि हीरा लाखों का है, फिर भी कौड़ियों के दाम चुकाने में कोताही बरतते रहे।’’

PunjabKesari Inspirational Context

हममें से कितने ही व्यक्ति कुम्हार और जौहरी की तरह हैं। कुछ तो अनजाने में ही इस हीरे की भांति बहुमूल्य जीवन को व्यर्थ में गंवा देते हैं और सब कुछ जानते-समझते हुए भी उसे बर्बाद होते देखते रहते हैं।

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News