Inspirational Context: जीवन में अगर खुश रहना चाहते हैं तो तुरंत ही छोड़ दें ये आदत

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: प्रसंग उस समय का है, जब लाल बहादुर शास्त्री देश के गृह मंत्री थे। उन दिनों उनके तीन बच्चे नई दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ते थे। तीनों बच्चे एक साथ तांगे से स्कूल जाते थे। वे अक्सर देखते कि उनके सभी मित्र गाड़ियों से स्कूल आ रहे हैं।

उनके मित्र मजाक-मजाक में उन्हें कहते, ‘‘अरे, तुम्हारे पिता तो मंत्री हैं। क्या वह अपने बच्चों के लिए गाड़ी भी नहीं ले सकते।’’

PunjabKesari Inspirational Context

एक दिन तीनों बच्चों ने निर्णय किया कि चाहे कुछ भी हो जाए, बाबू जी से इस संबंध में बात करेंगे। उस दिन शास्त्री जी देर रात घर लौटे।

तभी बच्चे उनसे बोले, ‘‘पिता जी, हमारे दोस्त हमें चिढ़ाते हैं कि उनके पिता जी तो आपके मंत्रालय के अधीन हैं, फिर भी उनके पास गाड़ी है।’’

यह सुनकर शास्त्री जी सहजता से बोले, ‘‘तुम सबका गाड़ी से जाने का मन है तो मैं तुम्हारी इच्छा के लिए गाड़ी खरीद दूंगा। पर पता नहीं कल मैं मंत्री पद पर रहूं या न रहूं, उस समय हमारी आर्थिक स्थिति जाने कैसी हो। तब तुम्हें फिर से स्कूल गाड़ी के बजाय तांगे से ही जाना होगा। यदि तुम्हें यह मंजूर है तो हम गाड़ी खरीद लेंगे।’’

PunjabKesari Inspirational Context

पिता की बात सुनकर तीनों बच्चे हैरान रह गए। उन्हें लगा तब तो हमारे मित्र हमारा और अधिक मजाक उड़ाएंगे। ऐसे में यही उचित है कि हम तांगे से ही स्कूल जाना जारी रखें।

तीनों बच्चे शास्त्री जी के पास जाकर बोले, ‘‘बाबूजी हम अब यह जान गए हैं कि व्यक्ति को हर स्थिति में सादगी के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए।’’

PunjabKesari Inspirational Context

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News