जानें, खास बातें Perfume कीं

Friday, Apr 24, 2020 - 03:29 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने में परफ्यूम बहुत मददगार है लेकिन इसे खरीदने के मामले में लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते। बस यही सोचते हैं कि उसकी खुशबू अच्छी होनी चाहिए जबकि कई और बातों का ध्यान रखने की जरूरत है जैसे कि आपकी पर्सनैलिटी क्योंकि जरूरी नहीं होता कि हर सुगंध वाला परफ्यूम हर किसी को सूट करे।

ऐसे में अपनी पर्सनैलिटी और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए ही परफ्यूम का चुनाव करना चाहिए। यदि आपको ऑफिस में नींद आती है तो ‘रोज स्टैंड परफ्यूम’ लगाने से बचें और खुद को जगाए रखने के लिए ‘ब्लैक पैपर’ जैसी सुगंध वाला परफ्यूम ट्राई करें।

अगर आप ब्लॉटिंग पेपर पर परफ्यूम छिड़क कर सूंघते हैं और सोचते हैं कि यह आपकी बॉडी पर भी ऐसा ही महकेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि शरीर पर लगाने पर हो सकता है परफ्यूम की सुगंध कुछ बदल जाए क्योंकि त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के साथ प्रतिक्रिया के बाद परफ्यूम की महक बदल जाती है।

इसी तरह परफ्यूम सीजनल होते हैं और खासतौर पर गर्मियों में ‘हल्के’, ‘क्रिस्प’ और ‘फ्रैश’ सुगंध वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि यह सीजन से मैच करे और आप भी इसे लगाकर रिलैक्स्ड महसूस करें। आप लैवेंडर, वनीला, जैसमीन सेंट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

जानें, खास बातें परफ्यूम कीं

वास्तु और ज्योतिष के अनुसार किसी को भी परफ्यूम भेंट में देने से आपके रिश्तों में दरार आ सकती है। शुक्र भी अशुभ प्रभाव देने लगता है।

गुलाब का इत्र लगाने से शारीरिक परेशानियों से राहत मिलती है। तन और मन में प्रसन्नता की लहर दौड़ जाती है।

रात को सोने से पहले शरीर पर किसी भी तरह की सुंगध का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक शक्तियां आकर्षित होती हैं।

मंगलवार के दिन हनुमान जी को केवड़े का इत्र उपहार में देने से वे बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को बल, बुद्धि और विद्या का आशीष देते हैं।

मां लक्ष्मी को चमेली का इत्र भेंट करने से लव लाइफ हमेशा हसीन रहती है।

Niyati Bhandari

Advertising