Hanuman Jayanti Special: Pm Modi ने किया गुजरात में 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण

Saturday, Apr 16, 2022 - 02:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जहां एक तरफ देश के विभिन्न कोनों में हनुमान जयंती का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर हनुमान जी से जुड़ी खबरें भी आज लगातार आ रही हैं। इससे पहले हमने आपको बताया कि हनुमान जी से जुड़े एक मंदिर के बारे में जिसका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल हुआ है। तो इसी कड़ी में अब एक और खबर लाएं, जिसका संबंध हनुमान जी से ही है। बता दें खबर आई है गुजरात के मोरबी से, जहां हनुमान जयंती यानि संकटमोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ पावन अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हिंदूओं का मन छू लिया है। जी बल्कि ऐसा भी कह सकते हैं कि इस पावन दिन पर पीएम मोदी ने हिंदू धर्म के व हनुमान भक्तों को खास भेंट प्रदान की है। 

खबरों के अनुसार शनिवार, हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया है। बताया जा रहा है कि चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाने का योजना है। इस कड़ी में ये भगवान हनुमान की दूसरी मूर्ति है, जो पश्चिम दिशा में लगाई गई है। जिसकी स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई है। बता दें, हनुमान मूर्ति स्थापना श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में भगवान हनुमान की विशालकाय मूर्ति का उद्घाटन किया है। 

Jyoti

Advertising