माता लक्ष्मी को बुलाना है पास तो घर में करें ये काम

Friday, Dec 13, 2019 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लगभग हर किसी की चाहत होती है कि लक्ष्मी सदा उसके घर में रहे लेकिन महालक्ष्मी को चंचला कहा जाता है। वे कभी एक स्थान पर नहीं रहती। समय और परिस्थिति के अनुसार वे अपना स्थान बदलती रहती हैं। माता लक्ष्मी को बुलाना है पास तो घर में करें ये काम- 

श्री गणेश मां लक्ष्मी के मानस पुत्र हैं। जहां गणपति पूजे जाते हैं, वहां से लक्ष्मी कभी किनारा नहीं करती। पूजा घर में मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा अथवा चित्र रखें।

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मां लक्ष्मी के 18 पुत्र हैं। हर रोज़ सुबह इनके नामों का जाप करें, संभव न हो तो कभी भी किसी भी समय इनके नामों का स्मरण करें- ॐ देवसखाय नम:, ॐ चिक्लीताय नम:, ॐ आनन्दाय नम:, ॐ कर्दमाय नम:, ॐ श्रीप्रदाय नम:, ॐ जातवेदाय नम:, ॐ अनुरागाय नम:, ॐ सम्वादाय नम:, ॐ विजयाय नम:, ॐ वल्लभाय नम:, ॐ मदाय नम:, ॐ हर्षाय नम:, ॐ बलाय नम:, ॐ तेजसे नम:, ॐ दमकाय नम:, ॐ सलिलाय नम:, ॐ गुग्गुलाय नम: और ॐ कुरूण्टकाय नम: 

रुपये चाहिये तो उल्लू के 9 पंख व्यापारिक स्थल पर रखें, इससे धन की प्राप्ति होने लगती है।

श्रीयंत्र को पूजा स्थान में रखकर उसकी पूजा करें। फिर उसे लाल वस्त्र में लपेट कर धन स्थान पर स्थापित कर दें। इससे धन की वृद्धि होगी।

एक शीशी में शहद भरकर उसमें 11 दाने सफेद गुंजा के डाल दें तथा इसके बाद संपुटित श्री सूक्त के 11 पाठ करें या कराएं। इसके बाद शीशी का प्रयोग सर्वार्थ सिद्धि या त्रिपुष्कर योग में करे।

जिस घर में प्रतिदिन 11 श्रीसूक्त का पाठ होता है, वहां श्री लक्ष्मी अवश्य निवास करती है। ऐसे में धन की कमी नहीं आएगी।

वास्तु के अनुसार रखें इन बातों का ध्यान
महालक्ष्मी को शक्ति और शौर्य का प्रतीक लाल रंग बहुत प्यारा है। उन्हें शुक्रवार को लाल रंग के वस्त्र, श्रृंगार का सामान और फूल अर्पित करें।

शुक्रवार को श्रीयंत्र, कौड़ी एवं गोमती चक्र की पूजा करें।

मुख्य द्वार के बाहर सिन्दूर या रोली से स्वास्तिक बनाएं, ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकती।

जिस घर में बड़ों की इज्जत नहीं होती और पारिवारिक सदस्य क्रोध करते हैं, वहां से लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं।


 

Niyati Bhandari

Advertising