Kundli Tv- अगर Sunday को ऐसे नहाएंगे तो Famous हो जाएंगे

Saturday, Jun 16, 2018 - 03:47 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

रविवार को छुट्टी मनाना अच्छा है लेकिन देर तक बिस्तर को थामे रखना गलत है। सुबह जल्दी उठ कर नहाने के पानी में तिल व गंगाजल मिलाकर स्नान करने से ख्याति बढे़गी। यह उपाय संक्रांति के दिन भी किया जा सकता है। इसके अलावा और भी बहुत सारे उपाय हैं जो रविवार और संक्रांति के दिन किए जा सकते हैं।


तिल का उबटन शरीर पर लगाने से रोगों से मुक्ति मिलेगी।


स्नान करके सूर्य देव को प्रणाम करें। 


सूर्य यंत्र को गंगाजल व गाय के दूध से पवित्र करें फिर, "ऊँ घृणि सूर्याय नम:" इस मंत्र का जप करना चाहिए। जप करने के बाद इस यंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित करने से सूर्य संबंधी होने वाली समस्याएं समाप्त हो जायेंगी। यदि आपकी कुंडली में सूर्य नीच की स्थिति में है तो आप सूर्य यंत्र की पूजा करके उसकी स्थापना करें, कुडली के दोषों से मुक्ति मिलेगी। 


"ऊँ घृणि सूर्याय नम:" मंत्र का जप करते हुए तांबे के लोटे में कुंकुम व लाल रंग के फूल डालकर अर्घ्य दें। इससे मन की हर इच्छा पूरी होगी और किस्मत के दरवाजे खुलेंगे।


गरीबों और भूखों को भोजन करवाएं, मनोकामनाएं अवश्य पूरी होंगी।


गुड़ व कच्चे चावल बहते हुए जल में प्रवाहित करने से ऐश्वर्य बढ़ेगा।


तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करें, सूर्य दोष से मुक्ति मिलेगी।


अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर पोटली बनाकर दान दें।

भगवान विष्णु के चरणों में क्यों रहती हैं लक्ष्मी

Niyati Bhandari

Advertising